मॉस्को में एक आदमी की एयरपोर्ट पर मौत हो गई। रूसी जांचकर्ताओं ने कहा कि रनवे पर एक शख्स की मौत हो गई। यह घटना मॉस्को के सबसे बड़े एयरपोर्ट की है। एयरपोर्ट पर रनवे पर एक शख्स को कुचलते हुए प्लेन टेक-ऑफ कर गया। रूसी समाचार एजेंसियों ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि वह आदमी मास्को में एक स्टॉपओवर पर था। रूस की जांच समिति ने ट्विटर पर कहा कि 25 साल के शख्स की रनवे पर ही मौत हो गई, जहां “बोइंग 737 विमान ने टेकऑफ के दौरान कुचल दिया था।” यह घटना मंगलवार को लगभग 8 बजे शेरेमेत्येवो हवाई अड्डे पर हुई, यह  घटना एथेंस के लिए जाने वाली उड़ान से टेक-ऑफ के दौरान हुई।

रूस के विमानन निगरानी के प्रमुख अलेक्जेंडर नेराडको ने रूसी एजेंसियों को बताया कि विमान रूसी फ्लैगशिप कैरियर एयरोफ्लोट द्वारा संचालित किया जाता है। जांचकर्ताओं ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि रनवे पर इंसान के बिखरे हुए टुकड़ों के बीच कोट और जूते के फीते मिले। अभी तक कोई आधिकारिक आपराधिक जांच शुरू नहीं हुई है।

शेरेमेत्येवो एयरपोर्ट ने इस पर कोई कमेंट नहीं किया है। रूसी समाचार एजेंसियों ने कहा कि शख्स को शेरेमेत्येवो में बोर्डिंग गेट पर पुलिस द्वारा अनुरक्षित किया गया था, लेकिन वह अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट के लिए बस में जाने के बजाए वॉक करते हुए चले गए। रूसी एजेंसियों ने कहा कि वह शख्स अर्मेनिया जा रहा था। इंटरफेक्स न्यूज एजेंसियों ने एक सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि एयरपोर्ट सर्विस और पुलिस ने एथेंस में उतरने पर विमान का निरीक्षण किया और फ्यूजलेज में “छेद” पाया। शेरेमेत्येवो से उड़ने वाले एरोफ्लोट ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर कहा कि कई उड़ानों को रिशेड्यूल किया गया है क्योंकि तीन रनवे में से एक बंद कर दिया गया था।