एक्स कॉर्प (पहले ट्विटर) के सीईओ एलन मस्क के साथ Cage Fight पर मार्क जकरबर्ग ने तस्वीर साफ करते हुए कहा है कि हमें इस चीज को भूलने की जरूरत है। मेटा (फेसबुक) के सीईओ जकरबर्ग ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि मस्क इस फाइट तो लेकर गंभीर भी हैं। Cage Fight का जिक्र आने पर वो जिस तरह की बातें करते हैं उससे लगता नहीं है कि वो उनके साथ फाइट को लेकर जरा से भी गंभीर हैं।

सोशल मीडिया अकाउंट पर जकरबर्ग ने कहा कि सभी को लगता है कि ये बेवजह का मसला है। अब हमें इसे भूलकर आगे बढ़ना चाहिए। उनका कहना था कि वो इस फाइट को लेकर सीरियस थे। डाना व्हाइटट ने फाइट को चैरिटी में तब्दील करने का आइडिया भी दिया था। लेकिन मस्क कभी कहते हैं कि उनको सर्जरी कराने की जरूरत है। कभी वो कहते हैं कि मुझे घर के पीछे प्रैक्टिस करने की जरूरत है।

जकरबर्ग का कहना था कि अगर मस्क इस फाइट को लेकर सीरियस होते तो वो एक तारीख तय करते। उनका कहना था कि वो अब ऐसे लोगों से प्रतिस्पर्धा करने की तैयारी में हैं जो खेल को गंभीरता से लेते हैं। मस्क के मामले को वो पूरी तरह से भूलकर आगे बढ़ना चाहते हैं।

मेटा के थ्रेड ऐप की लॉन्चिंग के बाद से दोनों के बीच बढ़ा टकराव

ध्यान रहे कि मस्क और जकरबर्ग के बीच तनाव तब बढ़ा जब शुरुआत में मेटा के थ्रेड ऐप को कामयाबी मिली। जुलाई में वो एक्स कॉर्प) (ट्विटर) के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर पोजीशन में थी। थ्रेड ऐप का तानाबाना भी काफी कुछ एक्स कॉर्प जैसा है। पहले दिन इसके 30 मिलियन यूजर थे।

हालांकि पहले मस्क ने कहा था कि उनके और जकरबर्ग के बीच फाइट इटली में हो सकती है। ये मेटा के साथ एक्स कार्प पर भी लाइव होगी। जकरबर्ग ने मेटा पर अपने संदेश में लिखा कि नेटिजिन्स मस्क की बातों को गंभीरता से न लें। वो इसे लेकर सीरियस नहीं दिख रहे हैं। उनका कहना था कि अगर मस्क गंभीर होते तो वो बेवजह की बातों के बजाए उस जगह और तारीख का ऐलान करते जो फाइट के लिए उनकी तरफ से तय होती।