इथियोपिया में एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 60 लोगों की मौत हो गयी। इथियोपिया के दक्षिणी सिदामा क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों से भरी एक बस नदी में गिर जाने से कम से कम 60 लोगों की मौत हो गई।
क्षेत्रीय संचार ब्यूरो ने रविवार देर रात जारी एक बयान में बताया कि यह दुर्घटना बोना जिले में हुई। दुर्घटना के बारे में ज्यादा विवरण नहीं दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, “जो लोग बच गए हैं, उनका अब बोना जनरल अस्पताल में इलाज चल रहा है।” सरकारी इथोपियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (ईबीसी) ने बताया कि रविवार को जब यह दुर्घटना हुई तब यात्री एक शादी समारोह में जा रहे थे।
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी के अनुसार, दक्षिणी इथियोपिया में एक सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 60 से अधिक हो गई है। पुलिस आयोग ने बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार रविवार शाम लगभग 5:30 बजे घटी, जब वाहन सड़क से उतरकर नदी में गिर गया। पोस्ट में यह भी कहा गया कि दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
पानी में डूबे वाहन को बाहर निकालने में जुटे लोग
स्वास्थ्य ब्यूरो द्वारा पहले साझा की गई धुंधली तस्वीरों में एक वाहन के चारों ओर लोगों की भीड़ दिखाई दे रही थी, जो आंशिक रूप से पानी में डूबा हुआ था और कई लोग उसे पानी से बाहर निकालने में मदद करने की कोशिश कर रहे थे। ब्यूरो द्वारा साझा की गई अन्य तस्वीरों में शव दिखाई दे रहे थे, जिनमें से कुछ नीले तिरपाल से ढके हुए थे और ज़मीन पर पड़े थे।
इससे पहले 2018 में इथियोपिया के उत्तरी पर्वतीय क्षेत्र में एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 38 लोग मारे गए, जिनमें अधिकतर छात्र थे।
बैंकॉक के होटल में आग लगने से तीन विदेशियों की मौत
वहीं, दूसरी ओर बैंकॉक के लोकप्रिय पर्यटन स्थल खाओ सैन रोड पर स्थित एक होटल में आग लगने से तीन विदेशियों की मौत हो गई और कई झुलस गए। थाईलैंड पुलिस कर्नल सानोंग सेंगमनी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि रविवार रात आग में मरने वाले तीनों लोग विदेशी पर्यटक थे। एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि अन्य दो की मौत अस्पताल ले जाने के बाद हुई।
पुलिस ने बताया कि आग छह मंजिला एम्बर होटल की पांचवीं मंजिल पर लगी। आग पर काबू पा लिया गया और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। जिस समय आग लगी, उस समय होटल में 75 लोग ठहरे हुए थे। आग में सात लोग झुलस गए, जिनमें दो थाईलैंड के और पांच विदेशी नागरिक शामिल हैं। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग
(इनपुट- एपी/ रॉयटर्स)