Man With Palestinian Flag Climbs Up Big Ben Tower: ब्रिटेन की राजधानी लंदन के वेस्टमिंस्टर पैलेस में बिग बेन टॉवर पर एक शख्स चढ़ गया। उसके हाथ में फिलिस्तीन का झंडा था। वहां से उसने फिलिस्तीन को आजाद करो के नारे लगाए। वह शख्स अभी तक नीचे नहीं उतरा है। मौके पर इमरजेंसी सर्विस को बुलाया गया है। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मेट पुलिस ने बताया कि अधिकारियों को जानकारी मिली कि 07:24 बजे एक शख्स टावर पर चढ़ गया है। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधिकारी इस मामले को सुरक्षित तरीके से खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं और इसके लिए लंदन फायर ब्रिगेड व लंदन एंबुलेंस सेवा भी मदद कर रही है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर चेर्री पिकर भेजी, ताकि शख्स तक पहुंचा जा सके और उसे सुरक्षित नीचे लाया जा सके।

बिग बेन टावर लंदन की सबसे फेमस जगह

एलिजाबेथ टॉवर को बिग बेन टावर के नाम से जाना जाता है। यह लंदन की सबसे फेमस जगहों में से एक है। बिग बेन का मतलब पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर के अंदर दुनिया की सबसे मशहूर घड़ियों में से एक की ग्रेट बेल से है। राजा चार्ल्स तृतीय की मां, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की हीरक जयंती के अवसर पर 2012 में इस घंटाघर का नाम बदलकर एलिजाबेथ टॉवर कर दिया गया।

कौन हैं वो फिलिस्तीनी बंदी?

फिलिस्तीनियों ने डोनाल्ड ट्रंप के गोल्फ कोर्स पर किया स्प्रे पेंट

इस बीच, शनिवार को स्कॉटलैंड में फिलिस्तीन समर्थक कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गोल्फ कोर्स पर स्प्रे पेंट कर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले महीने गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों को अपनी मर्जी से स्थायी आधार पर पड़ोसी देशों में ट्रांसफर करने का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस क्षेत्र को इजरायल से अपने कब्जे में ले लेगा और इसे रिवेरा में बदल देगा। बुधवार को ट्रंप ने ओवल ऑफिस में आठ इजरायलियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में हमास को धमकी दी थी। राष्ट्रपति ने कहा अगर आप मेरी बात नहीं मानेंगे तो हमास का एक भी सदस्य सुरक्षित नहीं रहेगा। बंधकों को अभी रिहा करें, नहीं तो बाद में आपको बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।