अमेरिका के पूर्व नेवी कोस्ट गार्ड को 200 साल कैद की सजा सुनाई गई है। इस शख्स पर एक 18 महीने की बच्ची को रस्सी से बांधकर रेप करने और उस पर पेशाब करने का आरोप साबित हुआ है।
ब्रिटिश वेबसाइट डेलीमेल की खबर के मुताबिक, दोषी का नाम एरिक डेविन मास्टर्स है। 29 साल के एरिक ने अमेरिकी शहर मिशिगन के एक होटल में न केवल इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया बल्कि इसका वीडियो बनाकर शेयर भी किया।
एरिक को गुरुवार को सजा सुनाई गई। जज के फैसले के पहले पीडि़त बच्ची की मां ने दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की अपील की थी। जज ने एरिक से कहा कि वो वाकई में एक शैतान है। जज के मुताबिक, यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि एरिक जैसे शख्स को दोबारा से समाज में आने का मौका न मिले। वहीं, दोषी ने कोर्ट में माफी मांगी और कहा कि वह खुद भी यौन उत्पीड़न का शिकार हुआ है। बता दें कि एरिक को इससे पहले चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में 50 साल की सजा सुनाई गई थी। उसने माना था कि वह चाइल्ड पोर्नोग्राफी का आदी रहा है।