जर्मनी के म्यूनिख शहर में मंगलवार की सुबह एक आदमी ने रेल में सफर कर रहे दूसरे यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया। बावेरियन रेडियो के अनुसार इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और एक की मौत हो गई है। पुलिस इस घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों का बयान दर्ज कर रही है। पुलिस को दिए गए बयान में कई लोगों ने कहा है कि हमले के दौरान हमलावर ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगा रहा था। जर्मन मीडिया के अनुसार पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है लेकिन अभी इस मुद्दे पर मीडिया से कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।
आतंकी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जर्मनी भी हिस्सा ले रहा है लेकिन जर्मनी पर अभी तक इस्लामिक आतंकवाद का वैसा बड़ा हमला नहीं हुआ है। जैसा उसके पड़ोसी देश फ्रांस और बेल्जियम पर हो चुका है।