ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से एक चौंकाने वाली खबर आई है। यहां मेलबर्न एयरपोर्ट पर एक यात्री टर्मिनल गेट पर पार्क एक प्लेन के इमरजेंसी गेट से निकलकर उसके विंग्स पर चलने लगा। इसके बाद यह शख्स जेट इंजन से उतरकर टर्मिनल पर आ गया। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, इस यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, जेटस्टार फ्लाइट JQ507 सिडनी से मेलबर्न एयरपोर्ट आई थी औऱ टर्मिनल गेट पर पार्क थी, तभी एक शख्स प्लेन के राइट साइट गेट से निकला। जेटस्टार की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार, इसके बाद वह प्लेन की विंग्स पर चलने लगा और एयरबस ए320 के दो इंजनों में से एक इंजन नीचे आ गया।
एक हवाई यात्री ऑड्रे वर्गीस ने बताया कि हैच खोलने से पहले ही उस यात्री ने अजीबो-गरीब व्यवहार करना शुरू कर दिया था। उसके इमरजेंसी एग्जिट गेट खोलकर विंग्स पर जाते ही लोग चिल्लाने लगे। उन्होंने कहा कि जैसे ही विमान रुकने लगा, वह तुरंत उठ खड़ा हुआ और इमरजेंसी एग्जिट रो की तरफ बढ़ा। इसी दौरान उसने लोगों को धक्का दिया, जिस वजह से थोड़ा हंगामा हुआ और इसी दौरान उसने इमरजेंसी एग्जिट गेट खोल दिया।
मैडिसन नाम के एक अन्य यात्री ने एक टीवी चैनल को बताया कि वह व्यक्ति उड़ान के दौरान वेपिंग कर रहा था, जिसकी इजाजत नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उस यात्री ने प्लेन स्टॉफ से शराब उपलब्ध कराने की मांग की, जो पूरी नहीं की गई।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
शख्स की हरकत पर जेट स्टार के स्टाफ ने ऑस्ट्रेलिया फेडरल पुलिस ऑफिसर्स को अलर्ट किया और इसके बाद उसे कथित आक्रामक व्यवहार और विमान सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन न करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। मेलबर्न एयरपोर्ट ने बताया कि शख्स को एयर क्रू औऱ ग्राउंड स्टाफ द्वारा पुलिस के पहुंचने से पहले डिटेन कर लिया गया था। एयरपोर्ट ने एक बयान में कहा कि मेलबर्न एयरपोर्ट को ग्राउंड क्रू की असाधारण प्रतिक्रिया पर गर्व है।