फेसबुक पर एक महिला की अंतरंग तस्वीर पोस्ट करने और उसे बदनाम करने की धमकी देनेवाले एक शख्स पर कोर्ट ने 45 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। मामला सउदी अरब के शारजाह का है जहां की शरिया अदालत ने शनिवार को एक अरब नागरिक को इस मामले का दोषी करार दिया। कोर्ट ने उसे गुनहगार साबित करते हुए उस पर ढाई लाख दिरहम का जुर्माना लगाया। 29 वर्षीय पीड़ित युवती के वकील एमान सब्त ने बताया कि उसकी क्लाइन्ट खाड़ी देश की रहनेवाली है। उसने पुलिस में शिकायत की थी कि उसे एक शख्स परेशान कर रहा है और फेसबुक पर गंदे संदेश भेज रहा है। वकील ने कहा, “वो शख्स हमारी क्लाइन्ट को फेसबुक के जरिए बदनाम करने की धमकी दे रहा था।” कोर्ट ने आरोपी शख्स को धमकी देने और महिला को बदनाम करने का दोषी ठहराया।

दरअसल, जांच में पता चला कि 30 वर्षीय आरोपी का पीड़ित युवती से परिचय सोशल मीडिया पर ही हुआ था। बाद में इन दोनों की दोस्ती रिलेशनशिप में तब्दील हो गई। युवती ने अपनी कई तस्वीरें अनेक सोशल मीडिया नेटवर्क के जरिए उस शख्स को भेजी थीं। बाद में जब युवती उस शख्स की नाजायज मांगों को पूरा करने में असमर्थ रही तो उसने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसे फेसबुक पर उसकी प्राइवेट फोटो फोस्ट कर बदनाम करने की धमकी देने लगा।

Read Also-30 फुटबाल मैदानों जितने इलाके में फैली रेडियो दूरबीन चीन में शुरू