एक व्यक्ति को कथित तौर पर अपनी महिला मित्र को मारने और फिर उसकी लाश के साथ सेल्फी खींचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की यह तस्वीर चीन में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है, “कृपया मुझे मेरे खुदगर्ज प्यार के लिए माफ करना।”

द मिरर के मुताबिक, चीन में हुई इस वीभत्स घटना में पीड़िता की पहचान लिन के रूप में हुई है, दोस्त के साथ हुए झगड़े ने बाद में हिंसक रूप ले लिया। फिर आरोपी किन ने लिन की मौत के बाद उसकी लाश के साथ सेल्फी तस्वीर खींची और उसे पहले की उस तस्वीर के साथ ऑनलाइन पोस्ट कर दिया जिसमें वे दोनों मस्ती कर रहे थे।

देखते ही देखते चीन में हजारों ऑनलाइन यूजर्स ने इंटरनेट के माध्यम में पूरी दुनिया में फैला दिया। सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद दक्षिण चीन के गुआनशी प्रांत की पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और एक घंटे के भीतर ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक जांच अधिकारियों ने लिन की मौत पर कुछ कहने से इंकार दिया।