इंडोनेशिया पड़ोसी देश सिंगापुर से आने वाले यात्रियों की जीका संक्रमण से ग्रस्त होने की जांच कर रहा है क्योंकि वहां मच्छर जनित रोग के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वहीं मलेशिया में सिंगापुर से लौटी एक महिला में जीका के लक्षण पाए गए हैं। इंडोनेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ऑस्कर प्रिमडी ने गुरुवार (1 सितंबर) को कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी अनुशंसा कर रहे हैं कि विदेश मंत्रालय सिंगापुर की यात्रा करने के खिलाफ और खासतौर पर गर्भवती महिलाओं के लिए परामर्श जारी करें।
सिंगापुर ने बुधवार शाम एक बयान जारी कर बताया कि उसने शहर के एक खास इलाके से जीका के 22 नए मामलों की पहचान की है और साथ ही पहली बार किसी गर्भवती महिला को जीका हुआ है। ज्यादातर लोगों को जीका के हल्के लक्षण हैं लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि गर्भावस्था के दौरान संक्रमण का असर शिशु पर पड़ सकता है और उसका छोटा सिर हो सकता है तथा अन्य गंभीर विकार भी हो सकते हैं। सिंगापुर में बुधवार तक 155 मामले सामने आए थे।
वहीं मलेशिया के स्वास्थ्य मंत्री एस सुब्रह्मण्यम ने कहा कि मलेशिया में जीका का पहला मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि एक महिला और उनका पति 19 अगस्त को तीन दिन के लिए सिंगापुर गए थे। वापस आने के एक हफ्ते बाद 58 वर्षीय महिला को एक चकता हुआ और बाद में उसे जीका का संक्रमण होने की पुष्टि हुई। उन्होंने कहा कि सिंगापुर में रहने वाली उसकी बेटी को भी जीका होने की पुष्टि हुई है।
सुब्रह्मण्यम ने कहा कि समझा जा रहा है कि संक्रमण सिंगापुर से आया है क्योंकि महिला में उसी दिन लक्षण देखने को मिले जिस दिन उसकी बेटी को हुए। प्रिमंडी ने कहा कि शरीर के असामान्य तापमान का पता लगाने के लिए सिंगापुर के मार्गों पर उपकरण लगाए गए हैं जिनमें राजधानी जकार्ता का हवाई अड्डा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि मुसाफिरों को एक स्वास्थ्य प्रश्नावली भी दी जाएगी ताकि वह लक्षणों की पहचान कर सकें। हालांकि इंडोनेशिया में अब तक जीका का कोई मामला सामने नहीं आया है।