बांग्लादेश से शेख हसीना की विदाई के बाद अब उनके करीबियों को सता के केंद्रों से दूर करने का काम शुरू हो गया है। बांग्लादेश से आए लेटेस्ट अपडेट्स के अनुसार, बांग्लादेश आर्मी में टॉप लेवल पर बड़े बदलाव किए गए हैं। डाका ट्रिब्यून ने ISPR (इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस) द्वारा जारी की प्रेस रिलीज का जिक्र करते हुए जानकारी दी है कि मेजर जनरल जियाउल अहसन को सेवा से मुक्त कर दिया गया है।

इसके अलावा लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद सैफुल आलम को विदेश मंत्रालय में नियुक्त किया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद मोजीबुर रहमान को जीओसी आर्मी ट्रेनिंग एंड डॉक्ट्रिन कमांड नियुक्त किया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल अहमद तबरेज़ शम्स चौधरी को सेना का क्वार्टरमास्टर जनरल नियुक्त किया गया है।

मिजानुर शमीम बनाए गए चीफ ऑफ जनरल स्टाफ

ISPR द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, लेफ्टिनेंट जनरल मिजानुर शमीम को बांग्लादेश आर्मी का चीफ ऑफ जनरल स्टाफ नियुक्त किया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद शाहीनुल हक को एनडीसी का कमांडेंट बनाया गया है और मेजर जनरल एएसएम रिदवानुर रहमान को एनटीएमसी का महानिदेशक बनाया गया है।

‘बांग्लादेश में जो भी रहा है, वह भारत के लिए चिंताजनक’, रिटायर्ड ब्रिगेडियर ने समझाया आगे क्या दिक्कतें हो सकती हैं

डॉ. मोहम्मद यूसूफ ने स्वीकार किया अंतरिम सरकार में चीफ एडवाइजर का रोल

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन होना है। ढाका ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर डॉ. मुहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार की भूमिका स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा, “जब पहली बार स्टूडेंट्स ने मुझसे संपर्क किया गया, तो मैं झिझक रहा था और अपनी मौजूदा कमिटमेंट्स का ज़िक्र कर रहा था। हालांकि, स्टूडेंट्स अपनी मांगों पर अड़े रहे।”

उन्होंने कहा, “स्टूडेंट्स और आम लोगों द्वारा किए गए महत्वपूर्ण बलिदानों को देखते हुए, मुझे एहसास हुआ कि मेरी भी एक जिम्मेदारी है। मैंने उनसे कहा कि मैं यह रोल स्वीकार करूंगा।”

आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक नाहिद इस्लाम ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में कहा कि उन्होंने यूनुस (84) से पहले ही बात कर ली है और वह बांग्लादेश को बचाने की खातिर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हो गए हैं। नाहिद ने कहा, “हमने निर्णय लिया है कि अंतरिम सरकार बनाई जाएगी, जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मोहम्मद यूनुस मुख्य सलाहकार होंगे। उनकी व्यापक स्वीकार्यता है।”