शनिवार (17 जून) को पंजाब में कल्लार कहार के पास इस्लामाबाद-लाहौर मोटर मार्ग पर एक बस दुर्घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए हैं। बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों के मुताबिक मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। 

 राष्ट्रीय राजमार्ग और मोटरवे पुलिस (NHMP) ने एक बयान में कहा है कि शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक इस्लामाबाद से लाहौर जाने वाली बस के ब्रेक फेल होने के कारण कल्लार कहार में यह दुर्घटना हुई है। घायलों को करीब के अस्पताल ले जाया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बचावकर्मी दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं। जिसकी निगरानी डीआईजी (मोटरवे) मोहम्मद यूसुफ मलिक और सेक्टर कमांडर कमांडर नफरी कर रहे हैं। 

इससे पहले भी हो चुका है बड़ा हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले फरवरी महीने  में कल्लर कहार के पास एक बस के खड्ड में गिर जाने और पलट जाने से महिलाओं और बच्चों सहित14 लोगों की मौत हो गई थी और 64 लोग घायल हो गए थे। हादसा का शिकार हुई बस की स्पीड इतनी ज़्यादा थी कि सड़क की दूसरी तरफ से आ रही दो कार और एक ट्रक भी इसकी टक्कर का शिकार हो गए। पुलिस के मुताबिक बारात इस्लामाबाद से लाहौर वापस जा रही थी, तभी उनकी बस टायर फटने के कारण सड़क से नीचे गिर गई।

हादसे की वजह क्या थी? पुलिस का बयान

स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस्लामाबाद से करीब 135 किलोमीटर दूर मोटरवे पर एक तेज़ मोड़ पर ब्रेक फेल होने के बाद ड्राइवर के नियंत्रण खो देने के कारण बस पलट गई। पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कलार कहार अस्पताल में बाकि लोगों को मृत घोषित किया गया। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि आठ घायलों का अभी भी इलाज चल रहा है।