ब्रिटेन की राजधानी लंदन की मेट्रो (ट्यूब) में एक शख्स ने तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। शुरुआती जांच के आधार पर ब्रिटेन की सुरक्षा एजेंसियां इसे आतंकवादी घटना हमला मान रही हैं। यह घटना शनिवार देर शाम ईस्ट लंदन मेट्रो स्टेशन पर हुई, जहां एक आदमी ‘सीरिया का बदला’ चिल्लाते हुए आया और चाकू लेकर आम लोगों पर हमला करने लगा।

पुलिस के मुताबिक, हमलावर स्टेशन के बाहर जाने वाले रास्ते से घुसा था। उसने अंदर आते ही एक चाकू से लोगों को धमकाना शुरू कर दिया। गनीमत यह रही कि पुलिस को घटना की जल्‍दी सूचना मिल गई और उसे त्‍वरित कार्रवाई करते हुए उसे काबू कर लिया।

एंटी-टेरिरिस्ट कमांड के चीफ रिचर्ड वाल्टन ने बताया कि पुलिस को ईस्ट लंदन मेट्रो स्टेशन पर चाकूबाजी की घटना की जानकारी मिली है। इस घटना में एक व्‍यक्ति गंभीर तौर पर जख्मी हो गया है, जबकि दो अन्‍य भी घायल हुए हैं। हम इस हमले को आतंकवादी घटना मान रहे हैं।जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने हमलावर को बेहोश करने के बाद काबू कर लिया। स्कॉटलैंड यार्ड ने शुरुआती जांच के बाद कहा कि हमलावर की पहचान अभी नहीं हो सकी है। हमलावर को लंदन के अस्‍पताल में एडमिट कराया गया है।

Read Also:

ISIS के खिलाफ अब शुरू होगी जर्मनी की जंग

मुकेश भारद्वाज का कॉलम: …और ‘खाली हाथ, खाली दिमाग’ युवा ISIS के चंगुल में फंसते चले गए