Hethrow Airport Closed: लंदन (London) के हीथ्रो एयरपोर्ट (Heathrow Airport) ने ऐलान किया है कि 24 घंटे के लिए वो बंद रहने वाला है, असल में पावर सब स्टेशन में आग लगने की वजह से यह फैसला लिया गया है। बताया जा रहा है कि जिस सब स्टेशन में आग लगी है, एयरपोर्ट पर उसके जरिए बिजली आपूर्ति होती है, इसी वजह से आग लगने के बाद सभी फ्लाइट्स को रद्द करने का फैसला हुआ है।

क्या आग पर काबू पाया गया?

अब जो आग लगी है वो इतनी बड़ी है कि इसकी जवह से पश्चिमी लंदन में कई घरों में इस समय बिजली गुल हो चुकी है। आग पर काबू पाने के लिए भी 10 दमकल की गाडियां भेजी गई हैं। अब किस वजह से आग लगी, क्या कारण रहा, अभी तक इसे लेकर ज्यादा स्पष्टता नहीं है। लेकिन इस एक आग ने पूरे एयरपोर्ट को ही बंद करवा दिया है। ऐसा कम ही बार देखने को मिलता है और इसी वजह से कई यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कब तक बंद रहेगा एयरपोर्ट?

हैरानी की बात यह है कि एयरपोर्ट प्रशासन अभी यह बताने की स्थिति में नहीं है कि कब तक सेवाएं फिर शुरू हो पाएंगे, ऐसे में कितनी और फ्लाइटें रद्द करनी पड़ेंगी, आखिर कब यात्री वापस जा पाएंगे, अभी कई सवालों के जवाब मिलने बाकी हैं। जानकारी के लिए बता दें कि हीथ्रो को दुनिया का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट माना जाता है, जहां पर कई फ्लाइट लैंड होती हैं, कई विमान उड़ान भरते हैं।

कितनी बड़ी है आग?

अभी के लिए तो कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। यानी कि स्थिति सामान्य होने में समय लगने वाला है। कुछ न्यूज एजेंसियों ने तो उस आग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे देख पता चल रहा है कि आग काफी बड़ी है, पूरा आसमान धुएं से भर चुका है और लपटें भी दिखाई पड़ रही हैं।