अफ्रीकी देश के लेसोथो के प्रधानमंत्री की पत्नी पर उनकी पूर्व पत्नी की हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। दक्षिण अफ्रीकी देश में यह मामला सामने आने के बाद से राजनीतिक हलचल मच गई है। 80 वर्षीय प्रधानमंत्री थॉमस थबाने ने इस मामले के चलते पिछले महीने यह कहते हुए पद से इस्तीफा देने का भी प्रस्ताव दिया था कि यदि सत्ताधारी पार्टी कहेगी तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं। आइए जानते हैं, क्या है प्रधानमंत्री और उनकी दोनों पत्नियों से जुड़ा यह मामला…
पीएम बनने से दो दिन पहले हुई पत्नी की हत्या: बात जून 2017 की है, जब थॉमस थबाने की पीएम पद पर शपथ से महज दो दिन पहले ही उनकी पत्नी लिपोलेलो थबाने की राजधानी मसेरू स्थित उनके घर के बाहर ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या से दक्षिण अफ्रीका के पड़ोसी देश में सनसनी फैल गई थी। लिपोलेलो को बेहद करीब से कई गोलियां मारी गई थीं। पीएम पद की शपथ के बाद दिए अपने भाषण में थबाने ने इसे क्रूर हत्या करार दिया था।
जब शक की सुई खुद पीएम और उनकी पत्नी पर घुमी: पीएम थबाने की पहली पत्नी की हत्या उस वक्त हुई थी, जब दोनों के बीच संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे। कहा जाता है कि दोनों के बीच तलाक की प्रक्रिया चल रही थी। लिपोलेलो उस दौरान थबाने से अलग ही रह रही थीं। हत्या के बाद एक अज्ञात बंदूकधारी का नाम लिया जा रहा था, लेकिन पुलिस की जांच में मामला उलझ गया। संदेह के दायरे में खुद पीएम और उनकी मौजूदा पत्नी मसीहा थबाने आ गए।
तीन महीने बाद ही पीएम ने रचा ली थी दूसरी शादी: दरअसल पहली पत्नी लिपोलेलो की हत्या के महज तीन महीने बाद ही थॉमस थबाने ने मसीहा थबाने से दूसरी शादी रचा ली थी। इस साल जनवरी में ही जब वह पुलिस की जांच में शामिल नहीं हुईं तो संदेह गहरा हो गया। पुलिस ने पीएम की पत्नी की तलाश में जुटी थी और अंत में मसीहा थबाने ने मंगलवार को खुद ही सरेंडर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बुधवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन पर हत्या के आरोप लगाए और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
दूसरी पत्नी से दोगुनी उम्र के हैं पीएम थबाने: दिलचस्प बात यह है कि पीएम थॉमस थबाने की पत्नी मसीहा थबाने से करीब दोगुनी उम्र है। 80 वर्षीय थबाने की पत्नी महज 42 साल की हैं। सूत्रों के मुताबिक पीएम थबाने ने पद छोड़ने की भी बात कही है, लेकिन यह नहीं कहा है कि वह कब तक अपने पद से इस्तीफा देगे।
