पूर्वी लेबनान में सीरियाई सीमा के पास सोमवार (27 जून) को हुए कई फिदायीन विस्फोटों में कम से कम पांच लोग मारे गए। एक सैन्य सूत्र ने एएफपी को बताया कि कम से कम चार फिदायीन विस्फोट अल-का के ईसाइ बहुल गांव में हुए। सूत्र ने बताया कि पहला हमलावर गांव के एक घर पर पहुंचा लेकिन जब उस पर घर में रहने वालों को संदेह हुआ तो उसने खुद को उड़ा लिया। उन्होंने कहा कि इसके बाद लोग घटनास्थल पर जमा होने लगे, तभी तीन अन्य फिदायीन हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया।
एक सुरक्षा सूत्र ने पहले कहा था कि एक विस्फोट हुआ और फिर एक से ज्यादा आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया। लेबनीज रेड क्रॉस के महासचिव जॉर्ज केत्तेने ने एएफपी को बताया कि विस्फोट में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं जिनमें तीन फिदायीन हमलावर भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 15 अन्य लोग जख्मी भी हुए जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा कि विस्फोट 10 मिनट के अंतराल में हुए और इनमें चार लेबनानी सैनिक भी जख्मी हुए हैं जो इलाके में तैनात थे।

