लेबनान में पेजर में हुए धमाकों के एक दिन बाद बुधवार को भी देश के कई हिस्सों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में विस्फोट की घटनाएं हुईं जिनमें 14 लोगों की मौत हो गई और करीब 450 अन्य घायल हो गए। हिज्बुल्ला अधिकारियों ने बताया कि खबरों के मुताबिक वॉकी-टॉकी और सौर उपकरणों से भी निशाना बनाया गया। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक इजरायल की खुफिया साइबर शाखा ‘यूनिट 8200’ ने इन हमलों को अंजाम दिया है। यह एजेंसी इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद से अलग है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपने वेस्‍टर्न सोर्स के हवाले से बताया कि इजरायल की साइबर वॉर से निपटने वाली एजेंसी ‘यूनिट-8200’ हिजबुल्‍लाह पर यह हमले करवा रही है।हालांकि आधिकारिक तौर पर इजरायल ने इन हमलों की जिम्‍मेदारी नहीं ली है। सूत्र ने कहा कि यूनिट 8200 टेस्टिंग के तकनीकी पक्ष में शामिल थी कि वो मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस के दौरान विस्फोटक सामग्री कैसे डाल सकते हैं।

पूर्व सैन्य खुफिया अधिकारी और अब इज़रायल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोरम के शोध निदेशक योसी कुपरवासेर ने रॉयटर्स से बातचीत के दौरान कहा कि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि हमले में सैन्य खुफिया इकाई शामिल थी। लेकिन उन्होंने कहा कि 8200 के सदस्य इजरायली सेना के सबसे अच्छे और प्रतिभाशाली कर्मियों में से कुछ थे, जो इजरायल की रक्षा क्षमताओं के केंद्र में एक इकाई में कार्यरत थे।

कैसे काम करती है यूनिट-8200

यूनिट 8200 और इसके युवा, चुने हुए सैनिकों की सेना – खुफिया जानकारी एकत्र करने वाले उपकरण विकसित और संचालित करती है और अक्सर इसकी तुलना अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी से की जाती है। यह इकाई अपनी कार्य संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है जो उन मुद्दों से निपटने के लिए आउट-ऑफ-द-बॉक्स सोच पर जोर देती है जिनका पहले सामना नहीं किया गया था या जिनकी कल्पना नहीं की गई थी।

Lebanon Pager Explosion: ताइवान की Gold Apollo कंपनी ने बनाए थे पेजर, मोसाद ने कैसे रची ब्लास्ट की पूरी साजिश?

लेबनान में सीरियल ब्लास्ट

हिज्बुल्लाह के संचार नेटवर्क को निशाना बनाने के इरादे से संभवत: इजराइल द्वारा किए गए हमले के तहत लेबनान और सीरिया में जिन पेजर में विस्फोट हुए, उन्हें हंगरी की एक कंपनी ने बनाया था।

कंपनी का मुख्यालय हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में है। ताइवानी कंपनी गोल्ड अपोलो द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, AR-924 पेजर का निर्माण बीएसी कंसल्टिंग केएफटी ने किया था, जो हंगरी की राजधानी में स्थित है। बयान में कहा गया है, ‘‘सहयोग समझौते के अनुसार हमने बीएसी को निर्दिष्ट क्षेत्रों (लेबनान और सीरिया) में उत्पाद की बिक्री के लिए हमारे ब्रांड के ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करने का अधिकार दिया था, लेकिन उत्पाद के निर्माण के लिए सिर्फ बीएसी जिम्मेदार है।’’

हिज्बुल्लाह के एक अधिकारी ने पहचान गुप्त रखते हुए एपी को बताया कि समूह द्वारा इस्तेमाल किए गए वॉकी-टॉकी में धमाका किया गया। लेबनान की आधिकारिक समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक बेरूत और दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों में घरों में सौर ऊर्जा प्रणाली में विस्फोट हो गया।

(इनपुट- भाषा)