लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को भीषण विस्फोट हुआ जिसमें कई लोग घायल हो गए। दोपहर के वक्त हुए विस्फोट से राजधानी के कई हिस्से हिल गए और शहर से घना काला धुआं उठने लगा। निवासियों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि घरों की खिड़कियां और फॉल्स सीलिंग टूट गईं।

ऐसा प्रतीत होता है कि विस्फोट बेरूत के पत्तन के आसपास हुआ और इससे भारी मात्रा में नुकसान हुआ। बेरूत पत्तन के निकट मौजूद एसोसिएट प्रेस के एक फोटोग्राफर ने लोगों को जमीन पर जख्मी हालत में देखा। साथ ही मध्य बेरूत में भारी तबाही देखी।

कुछ स्थानीय टीवी स्टेशन ने अपनी खबर में कहा कि विस्फोट बेरूत के पत्तन में उस इलाके में हुआ जहां पटाखे रखे जाते थे।

वहीं, स्थानीय मीडिया ने विस्फोट के बाद मलबे में दबे लोगों की तस्वीरें जारी कीं, जिसमें कुछ खून से लथपथ नजर आए। ये विस्फोट कैसे हुए? फिलहाल इसका कारण नहीं सामने आया है। हालांकि, कहा जा रहा है कि इस धमाके के चलते कुछ जानें भी गई हैं। पर इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

उधर, बेरूत के पोर्ट इलाके में धमाके को शहर के बड़े हिस्से में महसूस किया गया। बताया गया कि कुछ जगहों पर तो इसके बाद बिजली ही चली गई। एक स्थानीय नागरिक ने ट्वीट कर बताया, “इमारतें हिल रही हैं।” धमाके के बाद एक यूजर ने लिखा, “बहरा कर देने वाले धमाके ने बेरूत को घेर लिया। मीलों दूर से इसे सुना।”

इसी बीच, बेरूत में Embassy of India की ओर से कहा गया- आज शाम मध्य बेरूत में दो जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी। सभी को शांत रहने की सलाह दी जाती है। अगर किसी भारतीय समुदाय के व्यक्ति को किसी तरह की जरूरत पड़े, तो वह हमारी हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकता है। (भाषा इनपुट्स के साथ)