थेरेसा मे के बाद ब्रिटेन का अगला पीएम बनने की दौड़ में शुमार माइकल गोव ने एक सनसनीखेज दावा करके सबको चौंका दिया है। उन्होंने नशीला पदार्थ कोकेन लेने की बात कबूली है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें इस बात पर ‘गहरा दुख’ है। अंग्रेजी प्रकाशन द डेली मेल ने शुक्रवार को गोव के हवाले से बताया कि जब वह युवा थे और जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते थे तो उन्होंने कई मौकों पर कोकेन ली थी।

गोव ने कहा, ‘यह एक गलती थी। मैं पीछे मुड़कर देखता हूं और सोचता हूं कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह 20 साल पहले की बात है और हां, यह एक गलती है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि पूर्व की गलतियां आपको अयोग्य बना देती हैं।’ गोव से जुड़ा यह खुलासा ऐसे वक्त में सामने आया है जब ब्रिटेन में थेरेसा मे की जगह नए पीएम को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। देश में इस वक्त बिना किसी डील यूरोपियन यूनियन से अलग होने के मुद्दे यानी ब्रेक्जिट पर बहस जारी है।

थेरेसा मे के बाद सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी ब्रेक्जिट पर और सख्त रुख का इजहार कर सकती है। जहां तक पीएम प्रत्याशियों का सवाल है, उन्हें सोमवार तक यह ऐलान करना होगा कि वह चुनाव में खड़े हो रहे हैं कि नहीं। निर्वाचन की प्रक्रिया जुलाई के आखिर तक पूरी कर ली जाएगी। गोव के मुताबिक, उन्हें नहीं लगता कि इस खुलासे से उनके अगले पीएम बनने के रास्ते में कोई अड़चन आएगी। उनके मुताबिक, हर राजनेता की चुनाव से पहले की भी एक जिंदगी होती है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा, ‘जाहिर सी बात है कि संसद में मेरे सहकर्मी और कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य यह फैसला करेंगे कि मुझे नेता होना चाहिए कि नहीं।’