Vancouver News: कनाडा के वैंकूवर शहर में एक बड़ी वारदात हुई है। स्ट्रीट फेस्टिवल के दौरान एक शख्स अपनी कार लेकर भीड़ में घुस गया और उसने कई लोगों को कुचल दिया। इस घटना में कई लोगों की मौत होने की खबर है। वैंकूवर पुलिस ने बताया है कि ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिसमें सड़क पर लोगों के शव बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं।

लापु-लापु दिवस मनाने के लिए बड़ी संख्या में फिलिपिनो समुदाय के लोग जुटे थे।

वैंकूवर पुलिस ने कहा, “आज रात 8 बजे के बाद E. 41st Avenue और Fraser में एक स्ट्रीट फेस्टिवल में एक ड्राइवर ने भीड़ में गाड़ी घुसा दी, जिसमें कई लोग मारे गए और कई घायल हो गए। ड्राइवर हिरासत में है।”

‘हमारे पास 130 परमाणु बम, सजाने के लिए नहीं रखे…’,

लापु लापु दिवस 16वीं शताब्दी के फिलिपिनो उपनिवेश-विरोधी नेता दातु लापु-लापु की याद में मनाया जाता है। लापु-लापु फिलीपींस के पहले राष्ट्रीय नायक थे। लापु-लापु ने 1521 में मैकटन की लड़ाई में स्पेनिश उपनिवेशवादियों के खिलाफ मिली जीत की अगुवाई की थी।

यूरोप, अमेरिका में हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

स्थानीय पुलिस अफसरों के मुताबिक, अभी यह नहीं पता चल सका है कि हमलावर ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया लेकिन यूरोप, अमेरिका और कनाडा में इसी तरह की घटनाएं हुई हैं, जहां भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अनजान लोगों को निशाना बनाने के लिए वाहनों का इस्तेमाल किया गया है।

भारत ने झेलम में छोड़ा पानी तो PoK में घर छोड़कर भागे लोग, इमरजेंसी वाले हालात

नए साल के मौके पर 42 साल के अमेरिकी शख्स शम्सुद-दीन जब्बार ने न्यू ऑरलियन्स की एक सड़क पर जहां लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे, वहां ट्रक से बाहर निकलकर गोलीबारी की थी। इसमें 14 लोगों की मौत हो गई और 57 घायल हो गए थे। ऐसे हमलों की वजह से पुलिस को सार्वजनिक कार्यक्रमों और उत्सवों में सुरक्षा बढ़ानी पड़ी है।

यह भी पढ़ें- ‘भारत सरकार को मेरा पूरा समर्थन’, पहलगाम आतंकी हमले के बाद FBI डायरेक्टर का बड़ा बयान