टर्की का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी का एक लड़ाका टर्की सेना के एक फाइटर हेलिकॉप्टर को मिसाइल दागकर बम से उड़ा देता है। वीडियो में दिखाया गया है कि कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी का वह लड़ाका जंगल के बीच में खड़ा होता है। उसके पास एक रॉकेट लॉन्चर भी होता है। फिर जैसे ही उसे हवा में टर्की का AH-1W सुपर कोबरा हेलिकॉप्टर दिखता है वह मिसाइल दाग देता है।

वीडियो- फेसबुक</strong>

मिरर के मुताबिक, जिस मिसाइल लॉन्चर से फाइटर प्लेन को गिराया गया वह SA-18 MANPADS था। इसका पूरा नाम ‘मेन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम’ है। वीडियो में दिखाया गया है कि फाइटर प्लेन गिर जाने के बाद लड़ाके एक दूसरे को ‘बधाई हो’ कहते हैं।

रॉकेट के निशाने पर पहुंचते ही हेलिकॉप्टर में धमाका होता है और वह घूमता-घूमता जमीन में आकर गिर जाता है। इस बीच हवा में ही उसके परखच्चे उड़ चुके होते हैं। कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) और टर्की में 1978 से लड़ाई चल रही है। PKK के लिए लड़ रहे लोग चाहते हैं कि वह टर्की से अलग होकर अपना कुर्दिस्तान बनाएं।