ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III को कैंसर हो गया है। बकिंघम पैलेस ने खुद इस बात की जानकारी दी है और ये भी बताया गया है कि उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। अब किस प्रकार का कैंसर है, कौन सी स्टेज का है, अभी तक इसे लेकर कुछ नहीं बताया गया है। जारी बयान में सिर्फ इतना कहा गया है कि किंग अपनी सेहत को लेकर सकारात्मक हैं।

शाही परिवार ने क्या जानकारी दी है?

जानकारी के लिए बता दें कि एक हफ्ते पहले ही किंग चाल्स की एक निजी अस्पताल में प्रोस्टेट सर्जरी हुई थी। उस समय शाही परिवार का कहना रहा था कि किंग द्वारा उस सर्जरी के बारे में जानकारी भी इसलिए साझा की गई जिससे सभी पुरुषों में जागरूकता फैल सके। अभी के लिए बताया जा रहा है कि किंग चार्ल्स को प्रोस्टेट कैंसर नहीं हुआ है लेकिन कुछ ना कुछ समस्या जरूर है।

क्या अपने पद पर बने रहेंगे किंग चार्ल्स?

अभी के लिए किंग चार्ल्स द्वारा उनके सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। वे अपनी संवैधानिक भूमिका जरूर निभाते रहेंगे, लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए ज्यादा सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनकी हिस्सेदारी नहीं दिखने वाली है। वैसे जब से शाही परिवार द्वारा किंग के कैंसर की जानकारी दी गई है, सभी परेशान हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।

ऋषि सुनक ने क्या प्रतिक्रिया दी है?

एक्स पर उन्होंने लिखा है कि मैं राजा के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। किसी को इस बात पर संदेह नहीं है कि वे जल्द ही पूरी ताकत के साथ फिर लौटेंगे। पूरा देश ही इस समय उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद लगाए बैठा है।