उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और सैन्य अभ्यास को अपने ऊपर हमले का रिहर्सल बताकर लगातार मिसाइल परीक्षण कर रहा है। हाल ही में उत्तर कोरिया ने जापान के सागर की ओर बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण किया था। ऐसा पहली बार नहीं है कि किम जोंग ने ऐसा कदम उठाया है इससे पहले भी उत्तर कोरिया को लेकर ऐसी खबरें आती रही हैं। बताया जा रहा है कि बैलिस्टिक जैसी मिसाइलों का प्रक्षेपण कर किम जोंग दक्षिण कोरिया को अपनी ताकत का अहसास करा रहा है और किम जोंग मिसाइलों के दम पर ही दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका को परमाणु हमले की धमकी दे रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने प्योंगयांग के परमाणु हमले की क्षमता बढ़ाने वाले इस प्रक्षेपण की निंदा की है।
बता दें कि उत्तर कोरिया की ओर से छोड़ी गई ये मिसाइल अन्य मिसाइलों से काफी बेहतर है। ये मिसाइल लगभग 500 किलोमीटर दूरी से छोड़ी गई थी, जिसकी दूरी दूसरी मिसाइलों की तुलना में बहुत ज्यादा है। उत्तर कोरिया के पूर्वोत्तर पत्तन से दागी गई ये मिसाइल जापान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र में गिरी थी और मिसाइल को पानी में उतरी पनडुब्बी से दागा गया था। आइए जानते हैं कि उत्तर कोरिया के पास वो कौनसे हथियार हैं जिनके दम पर उत्तर कोरिया बड़े देशों को भी धमकी देता है। एक न्यूज चैनल के मुताबिक उत्तर कोरिया के पास 15 से 25 एटम बम होने का अनुमान है और उत्तर कोरिया हाइड्रोजन बम बनाने का दावा भी करता है।
वहीं सिर्फ मिसाइलों की बात करें तो उत्तर कोरिया के पास कई ऐसी मिसाइलें जो काफी लंबी दूरी तय करती है और उनकी रेंज कई किलोमीटर है। उत्तर कोरिया की केएन-1 मिसाइल की रेंज 110 किलोमीटर तक है जबकि केएन-2 की रेंज 120 किलोमीटर है। वहीं उत्तर कोरिया के पास ह्वासॉन्ग मिसाइलें भी हैं। आपको बता दें कि ह्वासॉन्ग-5 मिसाइल की रेंज 330 किलोमीटर तक होती है जबकि ह्वासॉन्ग-6 की रेंज 700 किलोमीटर तक होती है। वहीं उत्तर कोरिया के पास एक ऐसी मिसाइल भी है जो 1600 किलोमीटर तक जाती है और 650 किलो विस्फोटक ले जाने में सक्षम है। बताया जा है कि उत्तर कोरिया के पास मुसुडैन नाम की एक मिसाइल है जिसकी रेंज 4000 किलोमीटर तक है परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। इतना ही नहीं उत्तर कोरिया के पास कई और महाविनाशक हथियार भी हैं जिसमें जहरीली गैस आदि भी शामिल है।
Read Also:ओलंपिक में पदक नहीं जीतने वालों से कोयले की खदानों में काम करवाएगा किम जोंग

