मध्य कीव में बुधवार (20 जुलाई) को सुबह हुए कार बम विस्फोट में पश्चिम की ओर झुकाव रखने वाले जानेमाने पत्रकार पावेल शेरेमेट की मौत हो गई। मूल रूप से बेलारूस निवासी, रूसी नागरिक 44 वर्षीय शेरेमेट स्वतंत्र समाचार वेबसाइट उक्रेन्स्का प्रावदा के लिए काम करते थे। बुधवार (20 जुलाई) सुबह उनकी कार विस्फोट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी।
प्रोजीक्यूटर जनरल युरि लुत्सेंको ने फेसबुक पर लिखा है, ‘पावेल शेरेमेट की मृत्यु विस्फोटक उपकरण के कारण हुई है। यह हत्या है।’ राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको ने पत्रकार की मृत्यु को ‘अपराध’ और ‘हादसा’ बताया। गृहमंत्री जोरयान शकिरयाक के एक सहायक ने फेसबुक पर कहा कि हादसे में प्रयुक्त विस्फोटक करीब 400-600 ग्राम टीएनटी के बराबर था, और संभवत: रिमोट के जरिए उसमें विस्फोट किया गया।
