Bangladesh News in Hindi: बांग्लादेश में स्थिति अभी भी सही नहीं है। शेख मुजीबुर्रहमान की हत्या की बरसी (15 अगस्त 1975) के मौके पर देश के कई हिस्सों से तनाव की खबरें सामने आई। भारत के इस पड़ोसी मुल्क से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की खबरें और फिर राजधानी ढाका में हिंदुओं द्वारा प्रदर्शन की तस्वीरें दुनिया ने देखी हैं। द इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्टर शुभाजीत रॉय इस समय ढाका में हैं। वहां उन्होंने बांग्लादेश के ताजा घटनाक्रम और हिंदुओं पर अटैक को लेकर बात की खालिदा जिया की पार्टी के टॉप नेता और बांग्लादेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री अब्दुल मोईन खान से।
हिंदुओं के खिलाफ हालिया हिंसा के सवाल पर अब्दुल मोईन खान ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि इस बार भी, यहां कोई धार्मिक घृणा नहीं है। आरोप लगाए गए हैं, कुछ लोगों ने चार या पांच सियासी हत्याओं पर धर्म का गलत इस्तेमाल किया है। जिन लोगों ने ये आरोप लगाए हैं, उन्होंने कोई भी ठोस जवाब प्रमाण नहीं दिए हैं।
उन्होंने कहा, “मैं स्वागत करूंगा कि आप खुद जाएं और जांच करें। आवामी लीग के दुष्ट शासन के ठीक उलट अब यहां पूरी तरह से स्वतंत्र समाज है। पिछला एक हफ्ता उथल-पुथल भरा रहा।”
‘हत्या के हो सकते हैं अन्य भी कारण’
अब्दुल मोईन खान ने कहा कि 17 करोड़ लोगों के देश में 4-5 हत्याओं के आरोप लगे हैं और अगर उनकी हत्या हुई भी है तो किसी को इस बात का यकीन नहीं कि क्या हत्या सामाजिक, पारिवारिक और अन्य व्यक्तिगत वजहों से बदला लेने के लिए की गई हो। उन्होंने कहा कि पिछले दस दिनों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, धमकी या धार्मिक बदला लेने के हत्या के आरोपों का सवाल ही नहीं उठता।
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वो इन आरोपों को पूरी तरह झुठलाते नहीं है, इनमें कुछ सच भी हो सकता है लेकिन इस आधुनिक युग में आप मौत छिपा नहीं सकते। यह हकीकत है कि लोग भावनाओं में बह रहे हैं। सियासी घृणा की वजह से यह किसी भी आवामी लीग लीडर के साथ हो सकता है लेकिन यह पूरी तरह से गलत और काल्पनिक है कि बांग्लादेश को कट्टरपंथी ताकतों द्वारा नष्ट किया जा रहा है।