Bangladesh Khaleda Zia News: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने रिहाई के बाद पहली बार भाषण दिया है। साढ़े छह साल बाद किसी रैली में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो बदले और प्रतिशोध की राजनीति नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, “आइए मिलकर प्यार, शांति और ज्ञान पर आधारित समाज बनाते हैं।”
बांग्लादेश की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिकॉर्डेड वीडियो मैसेज के जरिए दिए गए भाषण में उन्होंने कहा कि इस जीत से बांग्लादेश में नई संभावनाएं पैदा हुई हैं। हमें एक समृद्ध बांग्लादेश का निर्माण करना है। उन्होंने कहा, “छात्र और युवा हमारा भविष्य हैं। योग्यता, क्षमता और ज्ञान पर आधारित एक लोकतांत्रिक बांग्लादेश का निर्माण किया जाना चाहिए ताकि उस सपने को साकार किया जा सके जिसके लिए युवाओं ने अपना खून बहाया है।”
और क्या बोलीं BNP चीफ?
BNP अध्यक्ष ने कहा, “बहादुर स्टूडेंट्स ने संघर्ष और अपने प्राणों की आहुति देकर असंभव को संभव कर दिखाया। मैं सैकड़ों शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।” उन्होंने कहा, “ह्यूमन राइट्स, सोशल जस्टिस और इक्वलिटी के आधार पर शोषण रहित समृद्ध बांग्लादेश का निर्माण किया जाना चाहिए।”
अल्लाह को किया शुक्रिया
इस दौरान खालिदा जिया ने कहा, “लंबे समय से बीमार होने के बाद भी मैं आपके सामने बोल रही हूं इसके लिए मैं अल्लाह का शुक्रिया करती हूं। जब मैं जेल में थी तो आप लड़े और मेरी रिहाई औऱ बीमारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना की। मैं आप सभी का शुक्रिया करती हूं।”
उन्होंने कहा, “लंबे संघर्ष और बलिदान के बदले में हमें फासीवादी अवैध सरकार से आजादी मिली। मैं अपने उन वीर सपूतों के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करना चाहती हूं जिन्होंने प्राणघातक संघर्ष के जरिए से असंभव को संभव बनाया।”
