केन्या में वाहनों की टक्कर के कारण लगी आग की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 तक पहुंच गयी है। गौरतलब है कि शनिवार देर रात इस पूर्वी अफ्रीकी देश में ज्वलनशील पदार्थ ले जा रहा एक टैंकर 11 वाहनों से टकरा गया था, जिसके बाद नैरोबी से युगांडा की ओर जा रही सड़क मलबे और शवों से पट गयी थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने एएफपी को बताया कि अधिकारी ने शुरुआत में मरने वालों की संख्या 33 बतायी थी लेकिन बाद में आसपास की झाड़ियों से छह और लोगों के शव मिले, जो घटना के बाद भागने की कोशिश कर रहे थे। वहीं घायलों में से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। राष्ट्रीय आपदा अभियान केंद्र के निदेशक नथानिएल किगोथो ने बताया कि पहचान के लिए सभी मृतकों का डीएनए परीक्षण कराया जाएगा।