पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को एक क्रिकेट मैच के दौरान बम विस्फोट हुआ। इसमें एक शख्स की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट बाजौर जिले की खार तहसील के कौसर क्रिकेट मैदान में हुआ।

बाजौर जिले के पुलिस अधिकारी वकास रफीक ने कहा है कि विस्फोट Improvised Explosive Device (IED) के जरिए किया गया था। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि यह एक टारगेटेड हमला था। अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया।

पुलिस अधिकारियों ने पिछले महीने सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सरबकाफ के मद्देनजर आतंकवादियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।

‘पाकिस्तान को कमजोर कर रहे आसिम मुनीर…’, इमरान खान का आर्मी चीफ पर हमला

पिछले शनिवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम तीन आतंकवादी और एक पुलिसकर्मी मारे गए थे। पुलिस ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहाट जिले के लाची पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीनों आतंकवादी मारे गए।

एक अन्य घटना में, लाची तहसील में दरमालक पुलिस चौकी के निकट अज्ञात हमलावरों द्वारा पुलिस वैन पर घात लगाकर किये गए हमले में एक कांस्टेबल की मौत हो गई थी।

बीएनपी की रैली में मारे गए थे 15 लोग

बीते मंगलवार को पाकिस्तान में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 15 लोग मारे गए थे और 30 से ज्यादा घायल हो गए थे। यह रैली बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (बीएनपी) की ओर से आयोजित की गई थी और इसमें शामिल होने के लिए कार्यकर्ता बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के एक स्टेडियम में इकट्ठा हुए थे लेकिन रात को बम विस्फोट हो गया था। आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने कहा था कि उसने यह हमला किया है।

जब सुना पाकिस्तान बन गया, तो फौरन ट्रेन पकड़ी लाहौर के लिए…