भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ाने वाला एक और बयान देते हुए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने बुधवार (29 सितंबर) को कहा कि कश्मीर को आजादी मिलने के बाद भारत ‘टूट जाएगा।’ आसिफ ने एसोसिएटेड प्रेस के साथ बातचीत में कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के लोगों को अपना नैतिक सहयोग देता रहेगा। उन्होंने कहा, ‘जब कश्मीर में आजादी का आंदोलन सफल हो जाएगा तो यह भारत के अंत की शुरुआत होगी।’ पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा, ‘कश्मीरी लोगों की कुर्बानियां जाया नहीं जाएंगी और जब कश्मीर को आजादी मिलेगी तो भारत टूट जाएगा और वह एकजुट नहीं रह सकेगा।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिश की लेकिन ‘हमें उनकी तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला।’
वीडियो देखें- “भारत ने बुधवार रात LoC पार कर आतंकी ठिकानों पर हमला किया”: रक्षा मंत्रालय
[jwplayer GirUuw1F-gkfBj45V]
इससे पहले पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में परमाणु हथियारों की तरफ संकेत करते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ इनका इस्तेमाल कर सकता है। टीवी चैनल समा को दिए इंटरव्यू में आसिफ ने कहा, टैक्टिटल वेपन जो हैं, जो हमने ये प्रोग्राम डेवलप किया हुआ है, ये अपनी हिफाजत के लिए डेवलप किया हुआ है। हमने डिवाइसेज जो हैं जस्ट एज शोपीस तो नहीं रखे हुए। लेकिन अगर हमारे सलामती को खतरा हुआ, तो हम नेस्तानाबूत कर देंगे उनको। हालांकि 18 सितंबर को उरी आतंकी हमले से पहले 17 सितंबर को भी आसिफ जियो टीवी पर ऐसी ही टिप्पणी कर चुके हैं। उरी स्थित आर्मी कैम्प पर पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा किए गए हमले में 18 भारतीय जवान मारे गए थे। जवाबी कार्रवाई में चारों आतंकी भी मारे गए थे।
भारत ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित को उरी हमला करने वाले आतंकियों के पाकिस्तानी अधिकृत कश्मीर होने के सबूत सौंपे हैं। लेकिन उरी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक और कूटनीतिक रूप से पाकिस्तान को अलग-थलग करने की कोशिश कर रहा है। बुधवार (28 सितंबर) को भारत द्वारा पाकिस्तान में होने वाले दक्षेस सम्मेलन के बहिष्कार के बाद भूटान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने भी सम्मेलन में जाने की घोषणा कर दी। वहीं नेपाल ने सम्मेलन पाकिस्तान से बाहर कराए जाने की मांग की है।