World News: अमेरिका के जेफरी एपस्टीन केस की जांच के बीच ही अब खबरें आ रही हैं कि जांच की लपटें ट्रंप प्रशासन तक पहुंचने लगी हैं। ऐसे ें पहले दावा किया गया था कि खुफिया एजेंसी एफबीआई के डिप्टी डायरेक्टर डैन बोंगिनो इस्तीफा दे सकते हैं लेकिन अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई। दूसरी ओर दावा ये भी किया गया निदेश काश पटेल भी इस्तीफा दे सकते हैं।

एफबीआई निदेशक काश पटेल के इस्तीफे के विचार के दावे किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि का पटेल ऐसा कथित तौर पर उप निदेशक डैन बोंगिनो के साथ एकजुटता दिखाते हुए कर सकते हैं। एफबीआई के डिप्टी डायरेक्टर डैन बोंगिनो का अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी के साथ मतभेद चल रहा है।

भारत को निशाना बना सकते हैं पाकिस्तानी आतंकवादी, नेपाल के राष्ट्रपति के सलाहकार ने दी चेतावनी

FBI में क्यों है टकराव की स्थिति?

दरअसल, न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक असहमति न्याय विभाग (डीओजे) द्वारा जेफरी एपस्टीन की मौत की जांच और उनकी कथित कस्टमर लिस्ट को लेकर चर्चाएं हैं। कथित तौर इसी हफ्ते की शुरुआत में बोंगिनो और बॉन्डी के बीच में किसी बात को लेकर मतभेद देखने को मिला। इसके बाद दोनों के बीच का तनाव काफी आगे बढ़ गया।

ईरान के हमले में अमेरिकी एयरबेस को हुआ था भारी नुकसान, सैटेलाइट तस्वीरों में बड़ा दावा

रिव्यू से जुड़ा हुआ है मामला

गौरतलब है कि यह टकराव अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा एपस्टीन मामले से निपटने के तरीके को लेकर था, जो कि एक रिव्यू से जुड़ा हुआ है। हालांकि इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि ये रिव्यू अस्तित्व में ही नहीं है। ठीक इसी विवाद के बाद बोंगिनो के बारे में कहा जाने लगा कि वह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

न्यूयॉर्क पोस्ट ने न्याय विभाग के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि काश पटेल, बोंगिनो के करीबी माने जाते हैं। इसलिए बोंगिनों के इस्तीफा देने पर वे भी अपना पद छोड़ सकते हैं।

PAK: बस से उतारा और 9 लोगों को भून दिया… बलूच लड़ाकों का बड़ा हमला

यूके या फ्रांस- कौन करेगा भारत की मदद?