अमेरिका के कनास सिटी में एक युवक ने बैंक में इसलिए डकैती कर ली क्योंकि वह अपने घर की बजाय जेल में रहना चाहता था। बैंक लूट के आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहते। लॉरेंस रिपल नाम के युवक पर आरोप है कि उसने स्थानीय बैंक में जाकर वहां कैशियर को नोट थमाकर कैश की मांग की। मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक 70 वर्षीय रिपल ने कनास शहर के एक बैंक में जाकर लूट की। उसने कैशियर को जो नोट थमाया था, उसमें लिखा था, ‘मेरे पास बंदूक है, मुझे कैश दे दो।’
पुलिस रिपोर्ट्स के मुताबिक कैशियर ने उसे 3 हजार यूएस डॉलर दे दिए। इसके बाद रिपल ने बैंक से भागने की बजाय, वहीं बैंक में एक सीट ढूंढ़ी और वहीं बैठ गया। जब बैंक के सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे तो उसने उनसे बताया, ‘आप जिस युवक को ढूंढ़ रहे हैं, वह मैं ही हूं।’ उसके बाद गार्ड ने युवक से पैसे वापस ले लिए और उसे तब तक पकड़कर रखा, जब तक पुलिस नहीं आई। जब पुलिस बैंक पहुंची तो उसे अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गई। पुलिस स्टेशन में पूछताछ की गई। एक स्थानीय अखबार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि जब उससे पूछताछ की जा रही थी, तो उसने बताया कि उसकी पत्नी के साथ घर पर बहस हो गई थी। उसके बाद वह ऐसी स्थिति में अपनी पत्नी के साथ घर पर नहीं रहना चाहता था। इसलिए उसने बैंक में लूट करने की प्लानिंग बनाई, ताकि वह जेल में जाकर रह सके।
एक एफबीआई एजेंट ने उस पर लगे डकैती के आरोप को सपोर्ट करने के लिए लगाए एक एफिडेविट में लिखा है, ‘रिपल ने अपनी पत्नी के सामने एक डिमांग नोट लिखा, जिसमें बताया कि वह घर की बजाए जेल में रहेगा।’ बैंक के पैसे वापस लौटा दिए गए हैं। हालांकि, कोर्ट में रिपल की उसकी पत्नी के साथ झगड़े की वजह नहीं बताई गई है।
Read Also: फिल्म बनाने के लिए चार राज्यों में डाली डकैती, तीन साल में 30 वारदात की, एक फिल्म बनाई
