अमेरिका के वाशिंगटन के वाइनॉक के एक जज रातों-रात इंटरनेट पर छा गए। इसके पीछे की वजह ये है कि इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे दो संदिग्ध अपराधियों का पीछा करते दिख रहे हैं। यह वीडियो फुटेज एक अमेरिकी न्यूज चैनल द्वारा जारी किया गया है। इसमें यह दिख रहा है कि दो संदिग्ध अपराधी टैनर जैकबसन और कोडे हावर्ड जज के सामने अपने केस की सुनवाई के लिए लाइन में खड़े हैं। वहां कोई सुरक्षाकर्मी नहीं दिख रहा है। दोनों बाहर निकलने का दिखावा करते हैं और अदालत से तेजी से भागने लगते हैं। इनमें से एक आरोपी जमीन पर गिरता है और उसका एक जूता भी खुल जाता है लेकिन किसी तरह वह सीढ़ियों की तरफ भागता है। लेकिन असली कहानी इसके बाद शुरू होती है।
Two men tried running out of a Washington courthouse in a desperate attempt to avoid jail time…
Judge Dredd was having none of it.
He promptly removed his judicial robes and personally went chasing after them! He apprehended one of the men! Wow! pic.twitter.com/p5IIsvsdlJ
— Cali-Conservative (@CaliConsrvative) October 23, 2018
अगले ही कुछ क्षण में जज आरडब्लू बजार्ड अपनी कुर्सी से उठते हैं, गाउन उतारते हैं और भाग रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लेते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि, संदिग्ध अपराधी तेजी से सीढि़यों से नीचे उतर रहे हैं और जज बजार्ड उनका पीछा कर रहे हैं। तभी उनमें से एक आरोपी पिछले दरवाजे से बाहर निकलने की कोशिश करता है, लेकिन तभी जज उसे पकड़ लेते हें। डेली क्रॉनिकल ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि बजार्ड हावर्ड को पकड़ लेते हैं, लेकिन उसके साथी जैकबसन को पुलिस अदालत से कुछ दूरी पर पकड़ती है।
जिलाधिकारी रोब स्नजा ने कहा कि यह दूसरी बार है कि जब कैदी ने अदालत की कस्टडी से भागने की कोशिश की। वे आगे कहते हैं कि अदालत के अंदर मौजूद पदाधिकारी भाग रहे संदिग्ध अपराधियों को नहीं पकड़ सकें क्योंकि उनके अधीन दो और कैदी थे। सनजा ने एक अखबार से कहा, “हम घटना की पल-पल की सूचना से अवगत थे। शायद ही ऐसी घटना होती है। काफी समय बाद ऐसी घटना हुई है।” टैनर जैकबसन और कोडे हावर्ड पर भागने के मामले में दूसरा मामला दर्ज किया गया है।