दक्षिण अफ्रीका में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए जारी तैयारियों के बीच ऑलराउंडर क्रिकेटर जोंटी रोड्स, महात्मा गांधी की पोती इला गांधी और दिग्गज रंगभेद विरोधी नेता अहमद कथ्रादा ने दिवस की हिमायत की है।

दक्षिण अफ्रीका में भारत की उच्चायुक्त रुचि घनश्याम ने कल यहां कहा, ‘‘इन हस्तियों का अनुमोदन ऐसी चीज के रूप में योग की सार्वभौमिक स्वीकृति का एक और सबूत है जो धर्म या किसी अन्य रिश्ते से इतर सबको फायदा पहुंचाता है।’’

दक्षिण अफ्रीका में 13 शहरों में हजारों साल पुराना भारतीय शारीरिक मानसिक एवं आध्यात्मिक योग आयोजित किया जाएगा।

भारतीय वाणिज्य महादूत रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘इस दिवस को मनाने के भारत के प्रस्ताव का संयुक्त राष्ट्र के 177 देशों ने समर्थन किया था और उनमें से 46 अफ्रीका के हैं जिनमें दक्षिण अफ्रीका शामिल है।’’

उम्मीद की जा रही है कि सबसे बड़ा कार्यक्रम जोहानिसबर्ग में आयोजित किया जाएगा। वहां अनेक योग स्कूलों की हिस्सेदारी की उम्मीद की जा रही है। वे प्रतिष्ठित ‘समर प्लेस’ में अनेक वार्ताएं और आयुर्वेदिक आख्यान आयोजित करेंगे।

भारतीय वाणिज्य दूतावास ने भी ‘स्वस्थ जीवन के लिए योग’ विषय पर एक लेख प्रतियोगिता आयोजित की है। विजेताओं को भारत की यात्रा पर भेजा जाएगा।

उम्मीद की जा रही है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वाणिज्य महादूत राजगोपालन रघुनाथन के साथ तटीय डर्बन शहर में प्रांतीय प्रमुख सेंजो एमचुनू भी हिस्सा लेंगे।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दक्षिण अफ्रीका के नौ प्रांतों में से आठ प्रांतों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।