Joe Biden Reaction: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान सामने आया है। बाइडेन ने नसरल्लाह को सैकड़ों अमेरिकियों की हत्या का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह चीफ की मौत से पीड़ितों को न्याय मिला है। इतना ही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि लेबनान और गाजा में लड़ाई को खत्म करने के लिए राजनीतिक समझौतों का आह्नान किया है।
व्हाइट हाउस के द्वारा जारी बयान के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि “हसन नसरल्लाह और उसके नेतृत्व वाला आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह चार दशक के आतंक के शासन में सैकड़ों अमेरिकियों की हत्या के लिए जिम्मेदार थे। इजरायल के हवाई हमले में उनकी मौत हजारों अमेरिकियों, इजरायलियों और लेबनानी नागरिकों समेत कई पीड़ितों के लिए न्याय का एक उपाय है।”
हम इजरायल को मदद देते रहेंगे- बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इस पूरी घटना की शुरुआत पिछले साल 7 अक्टूबर से ही हो गई। हमास ने इजरायल के अंदर घुसकर भीषण नरसंहार किया था। वह किसी भी आतंकी घटना से कम नहीं था। उस घटना के बाद में जब इजरायल ने हमास पर हमला किया तो नसरल्लाह ने हमास से हाथ मिलाया और इजरायल पर हमला कर दिया। हिजबुल्लाह की यह सबसे बड़ी गलती थी। बाइडेन ने यह भी कहा कि हमने इजरायल के साथ में करीब 8.7 बिलियन डॉलर का रक्षा समझौता किया है और हम इजरायल को लगातार मदद देते रहेंगे।
हसन नसरल्लाह के बाद कौन बनेगा हिजबुल्लाह चीफ? इस शख्स का नाम आ रहा सामने
गाजा और लेबनान में चल रहे संघर्ष को कम करना है- जो बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी को मिडिल ईस्ट में अमेरिकी सैनिकों की स्थिति को और ज्यादा बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद कूटनीति के जरिये गाजा और लेबनान में चल रहे संघर्षों को कम करना है। गाजा में हम युद्ध विराम और होस्टेज की रिहाई के लिए यूएनएसी में एक समझौते पर काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि लेबनान में हम एक ऐसे समझौते पर बातचीत कर रहे हैं जिससे लोग इजरायल और दक्षिणी लेबनान में अपने घरों पर सही से वापस लौट सकें।