आमतौर पर लोग जेल के नाम से ही डरते हैं, जेल जाने से कांपते हैं लेकिन एक ऐसी महिला भी है जिन्हें जेल में ही रहना पसंद है। इस महिला का नाम अकियो है और उनकी उम्र 81 साल है। अकियो को जेल की सलाखों के पीछे ही अपनी जिंदगी गुजारना अच्छा लगता है। हालांकि इसके पीछे उनकी बहुत सारी मजबूरियां भी हैं।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस ओल्ड लेडी ने जानबूझकर कानून तोड़ा जिससे वह जेल की सलाखों के पीछे जा सके क्योंकि वहां उन्हें खाने और मेडिकल की सुविधा मिलती थी।

अकियो जापान की राजधानी टोक्यो के नॉर्थ में स्थित तोचिगी महिला जेल में कैद थीं। अक्टूबर, 2024 में वह जेल से रिहा हो गई थीं।

मोहम्मद यूनुस के खिलाफ तेज हो रहा प्रदर्शन, क्या बांग्लादेश में वापस आ जाएगा शेख हसीना का दौर?

दो बार जा चुकी हैं जेल

अकियो अब तक दो बार जेल जा चुकी हैं। पहली बार 60 साल की उम्र में उन्हें खाना चुराने के आरोप में जेल भेजा गया था और दूसरी बार भी उन्होंने चोरी की। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें मिलने वाली पेंशन से उनका गुजारा चलना बहुत मुश्किल हो गया था। इसलिए अकियो के जेल की सलाखों के पीछे की जिंदगी को पसंद करने की एक बड़ी वजह उनकी गरीबी भी है।

CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अकियो जिस जेल में रहती थीं, वहां पर 500 लोग हैं और इनमें कई बुजुर्ग कैदी भी हैं। वह बताती हैं कि जेल में सारे लोग बहुत अच्छे थे और वहां उनके जीवन में काफी स्थिरता थी। अकियो ने CNN को बताया कि उन्होंने चोरी की थी और सोचा था कि यह छोटी सी बात होगी लेकिन अगर अगर उनके पास पैसा होता और आरामदायक जीवन होता तो वे कभी ऐसा नहीं करतीं।

सितंबर में मारा गया था हिजबुल्लाह का लीडर नसरल्लाह लेकिन दफनाया जाएगा 23 फरवरी को, जानिए इतना वक्त क्यों लगा?

अकियो के परिवार वालों ने भी उनकी मदद नहीं की और उन्हें लंबा वक्त अकेलेपन में ही गुजारना पड़ा। जेल जाने से पहले वह अपने 43 साल के बेटे के साथ रहती थीं। लेकिन उनका बेटा उन्हें बार-बार घर से बाहर जाने के लिए कहता था जिस वजह से उनकी स्थिति और खराब हो गई।

बस मैं मरना चाहती हूं: अकियो

अकियो ने कहा, ‘जो कुछ भी हुआ मैं उस पर ध्यान नहीं देती, अब मेरे जिंदा रहने का कोई मतलब नहीं है और बस मैं मरना चाहती हूं।’ अकियो अब जेल से बाहर आ गई हैं लेकिन उन्हें इस बात का डर है कि उनका बेटा उनके बारे में क्या सोचेगा। अकियो कहती हैं कि अब वह बहुत बूढी हो चुकी हैं और ज्यादा काम नहीं कर सकती।

Sudan Civil War: सूडान के बाजार में अर्धसैनिक समूह का बड़ा हमला, 54 लोगों की मौत- 158 घायल

जेल में रहना चाहते हैं बुजुर्ग

तोचिगी महिला जेल के अधिकारी ताकायोशी शिरानागा ने बताया कि कई बुजुर्ग कैदियों को जेल में रहना अकेलेपन का सामना करने से बेहतर रास्ता लगता है। उन्होंने कहा कि अगर लोगों को जेल में रहने का विकल्प दिया जाए तो कई कैदी जेल में ही रहने के लिए 20,000 से 30,000 येन (लगभग 130 से 190 अमेरिकी डॉलर) प्रति माह देने के लिए भी तैयार हो जाएंगे।

जापान के 2022 के सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि 80% से ज़्यादा बुज़ुर्ग महिला कैदी चोरी के आरोप में जेल में बंद थे। 2003 से 65 वर्ष और उससे ज़्यादा उम्र की महिला कैदियों की संख्या लगभग चार गुना बढ़ गई है।

चीनी कंपनी ने शेयर की टॉयलेट में कर्मचारियों की फोटो लेकिन क्यों क्लिक कर जानिए