Japan Aircraft Catches Fire: टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट पर जापान एयरलाइंस के एक विमान में आग लग गई है। यह हादसा तब हुआ जब विमान पर रनवे पर मूव कर रहा था और उसकी टक्कर जापान तट रक्षक विमान (Coast Guard Aircraft) से हो गई। विमान में 300 से ज्यादा सवारी मौजूद थी। पांच की मौत हो गई है। वायरल हो रही वीडियो में विमान की खिड़कियों से आग की लपटें निकलती देखी जा सकती हैं।
क्या जानकारी सामने आई है?
जापान एयरलाइंस का कहना है कि विमान होक्काइडो के न्यू चिटोस हवाई अड्डे से टोक्यो के हनेडा हवाई अड्डे पर पहुंचा था। जिसकी उड़ान संख्या 516 है। जापान एयरलाइंस का कहना है कि हनेडा हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विमान जापान तट रक्षक विमान (Coast Guard Aircraft) से टकरा गया।
जापानी कोस्ट गार्ड का बयान आया है कि यात्री विमान से टक्कर की सूचना के बाद से तट रक्षक विमान (Coast Guard Aircraft) के 5 सदस्य लापता हैं। जबकि पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
- 1. जापानी समाचार एजेंसी एनएचके ने सबसे पहले इस हादसे की जानकारी साझा करते हुए दिखाया है कि यात्री विमान में आग लग गई है।
2. यह हादसा टोक्यो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुआ है, जहां जापान एयरलाइंस (JAL) का एयरबस A350 हनेडा में हवाई अड्डे के रनवे पर तट रक्षक विमान से टकरा गया।
3. तस्वीरों में विमान की खिड़कियों से आग की लपटें निकलती दिख रही हैं। कई दमकल गाड़ियाँ मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने के लिए विमान पर फोम और पानी का छिड़काव कर रही हैं।
4. जापान के प्रधान मंत्री ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एजेंसियों के बीच समन्वय हेतु एक आपातकालीन कक्ष स्थापित किया है।