दक्षिण जापान में शुक्रवार को 7.1 तीव्रता का भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया। महज 24 घंटे पहले इसी इलाके में एक हल्का भूकंप आया था जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी।

जापानी प्रसारक एनएचके ने बताया कि उसे अनेक फोन काल में आए जिसमें घरों में और इमारतों में लोगों के फंसे होने की बात बताई गई है।

तड़के एक बज कर 25 मिनट पर आए भूकंप से कुमामोतो क्षेत्र हिल गया। इसके बाद भूकंप के अनेक हल्के झटके (आफ्टरशाक) महसूस किए गए।

जापान के मौसम विभाग ने सूनामी आने का अंदेशा जताते हुए एक हिदायत जारी कर दी। यह हिदायत एक घंटे बाद वापस ले ली गई।