जापान में टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट विमान में लगी भीषण आग से बचकर निकले कई यात्रियों ने अपने डरावने अनुभव साझा किए हैं। एक यात्री ने एक्स का सहारा लेते हुए लिखा,”मुझे लगा था कि मैं मर जाऊंगा”…उसने डरावने मंजर से जुड़े कुछ फोटोज भी साझा किए हैं। एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि केबिन के अंदर धुआं निकलता दिख रहा है और एक यात्री अपने फेस मास्क को अपने मुंह और नाक के करीब रखने की कोशिश कर रहा है। कुछ अन्य यात्रियों को भी तेज आवाज लगाते आसानी से सुना जा सकता है।
यह हादसा तब हुआ जब विमान रनवे पर मूव कर रहा था और उसकी टक्कर जापान तट रक्षक विमान (Coast Guard Aircraft) से हो गई। विमान में 300 से ज्यादा सवारी मौजूद थी। खबरों के मुताबिक पांच की मौत हो गई है। वायरल हो रही वीडियो में विमान की खिड़कियों से आग की लपटें निकलती देखी जा सकती हैं।
क्या जानकारी सामने आई?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान में सवार सभी 379 लोग सुरक्षित हैं, जबकि तट रक्षक विमान (Coast Guard Aircraft) चालक दल के छह सदस्यों में से पांच की मौत हो गई है। एक यात्री ने समाचार एजेंसी को बताया, “मुझे ऐसा लगा जैसे हमने किसी चीज़ से टकराया हो मैंने खिड़की के बाहर चिंगारी देखी और केबिन गैस और धुएं से भर गया।” समय रहते सभी 367 यात्रियों और चालक दल के 12 सदस्यों को विमान से निकाल लिया गया था। एनएचके ने टोक्यो अग्निशमन विभाग के हवाले से बताया कि इसमें सवार कम से कम 17 लोग घायल हो गए हैं।
परिवहन मंत्री तेत्सुओ सैतो ने पुष्टि की कि तटरक्षक विमान के चालक दल के पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि पायलट को चोट आई है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि जेएएल विमान सामान्य रूप से उतरने का प्रयास कर रहा था जब वह रनवे पर तटरक्षक बल के बॉम्बार्डियर निर्मित डैश -8 समुद्री गश्ती विमान से टकरा गया और यह हादसा पेश आया।