पनामा दस्तावेज घोटाले से जुड़ी कानूनी फर्म मोसैक फोंसेका के जिनीवा कार्यालय में कार्यरत एक सूचना प्रौद्योगिकी कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। स्विट्जरलैंड के ले टेंप्स समाचार पत्र ने मामले से जुड़े एक सूत्र के हवाले से अपनी रपट में कहा है कि सूचना प्रौद्योगिकी कर्मचारी को गोपनीय दस्तावेजों का एक बड़ा हिस्सा मिटाने के संदेह पर अस्थायी हिरासत में रखा गया है। जिनीवा के वकील के कार्यालय ने अखबार को स्पष्ट किया कि मोसैक फोसेंका की शिकायत पर इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया था।