तुर्की में इस्तांबुल के एक जिले में मंगलवार को पुलिस के एक वाहन को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। सरकारी टीआरटी टेलीविजन ने खबर दी है कि पुलिस अधिकारियों को लेकर जा रहा वाहन जब इस्तांबुल के बेयाजित जिले से गुजर रहा था तब उसमें रिमोट नियंत्रण से बम विस्फोट किया गया।
समाचार एजेंसी दोगान की खबर के मुताबिक, एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां मौके पर भेज दी गई हैं। शुरूआती जांच के मुताबिक पांच लोग जख्मी हुए हैं।
11 including 7 police killed in Istanbul bomb attack: governor. (AFP)
— Press Trust of India (@PTI_News) June 7, 2016
इस साल इस्लामिक स्टेट द्वारा इस्तांबुल में किए दो घातक हमलों और अंकारा में कुर्द उग्रवादियों द्वारा किए गए दो हमलों के बाद से ही तुर्की हाई अलर्ट पर है।
इन हमलों में दर्जनों लोग मारे गए थे। अंकारा में हुए दो हमले की जिम्मेदारी कुर्दिस्तान फ्रीडम फालकॉन (टीएके) ने ली है जो गैरकानूनी कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी से अलग हुआ कट्टरपंथी समूह है।