Iran Israel Conflict: ईरान और इजरायल के बीच जंग जारी है। पिछले दिनों ईरान के हमले के बाद अब इजरायली सेना प्रमुख की ओर से चेतावनी दी गई है कि अब उसके ऊपर कोई भी हमला किया तो उसे भारी कीमत चुकानी होगी। गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल की कार्रवाई जारी है। इजरायल के सेना प्रमुख हर्ज़ी हलेवी ने कहा कि साफ तौर पर कहा कि ईरान किसी भी तरह से हमले की गलती ना करें। हमें पता है कि उस तक कैसे पहुंचना है।

ईरान को चुकानी होगी भारी कीमत- इजरायल

इजरायली सेना प्रमुख ने कहा कि इस बार ईरान के खिलाफ अपनी क्षमताओं का ऐसा इस्तेमाल करेंगे जो इससे पहले कभी नहीं किया है। इस पर अगर कोई भी गलती हुई तो ईरान को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। हलेवी का यह बयान ऐसे समय सामने आया है जब शनिवार को ही इजरायल की ओर से ईरान पर हमला किया गया है। इजरायल का कहना है कि उसने ईरान के कुछ टारगेट को फिलहाल छोड़ दिया है। आगे इसकी जरूरत पड़ सकती है।

इजरायल के हमले से ईरान को भारी नुकसान

बता दें कि इस महीने की शुरुआत में तेहरान द्वारा किए गए एक बड़े बैलिस्टिक मिसाइल हमले के जवाब में शनिवार को ईरानी सैन्य ठिकानों और मिसाइल उत्पादन फैसिलिटी पर हमला किया। इसमें ईरान को भारी नुकसान हुआ है। दूसरी तरफ हिजबुल्लाह के खिलाफ भी इजरायल का हमला जारी है। लेबनान में इजरायली टैंक खियाम गांव के बाहरी इलाके में घुस गए हैं। वहीं गाजा में मंगलवार को एक रिहायशी इलाकों पर इजरायली हवाई हमले में लगभग 100 लोग मारे गए।

यहां पढ़ें ईरान-इजरायल युद्ध से जुड़ी सभी अपडेट्स

खामनेई ने भी दी धमकी

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई ने एक पोस्ट में लिखा कि वह ईरान को नहीं जानते हैं। वह अभी भी ईरानी लोगों की शक्ति, पहल और दृढ़ संकल्प को सही ढंग से नहीं समझ पाए हैं। हमें उन्हें ये बातें समझानी होंगी। बता दें कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामन नेतन्याहू ने कहा कि देश की वायु सेना ने शनिवार सुबह ईरानी मिसाइल लक्ष्यों पर हमला किया।