Israel-Hamas Conflict in Hindi: इजराइल और हमास के बीच युद्ध जारी है। हमास के हमले के बाद इजराइल ने भी हमले शुरू किए। इसके बाद एक के बाद एक कई हमास के ठिकानों को ध्वस्त किया। इस हमले में अब तक दोनों तरफ के 1100 से अधिक आम नागरिकों की मौत हुई है। वहीं इस युद्ध के बीच अमेरिका ने इजराइल के लिए सैन्य सहायता का ऐलान किया है। अमेरिका ने अपना एक युद्धपोत भी इजराइल बॉर्डर के पास तैनात किया है। गाजा पट्टी पर इजराइल लगातार हमले कर रहा है और वहां पर हाहाकार मचा हुआ है। कई शहरों में रातभर साइरन बजते रहे।
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Jansatta.com
हमास की ‘सैन्य और शासन क्षमता’ को नष्ट करने के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऐलान के बीच इजराइल की सेना ने सोमवार को गाजा पट्टी पर हवाई हमले तेज कर दिए और सीमा पर लगी बाड़ के जरिए सेंध लगाने की आशंकाओं को टालने के लिए वहां टैंक तैनात करते हुए हमास आतंकवादियों की तलाश में अपने जवानों को दक्षिण की तरफ रवाना कर दिया। इजराइल सरकार ने रविवार को हमास के खिलाफ युद्ध की औपचारिक घोषणा करते हुए आतंकवादी समूह के अप्रत्याशित हमलों का बदला लेने के लिए ‘अहम सैन्य कदम’ उठाने को मंजूरी दी। वहीं, हमास के आतंकवादियों ने भी इजराइल पर रॉकेट दागना जारी रखा है, जिससे यरूशलम से लेकर तेल अवीव तक हवाई हमलों के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन बज रहे हैं। इजराइल और हमास के बीच ताजा संघर्ष में दोनों पक्षों के मृतकों की संख्या 1,200 के पार चली गई है और हजारों लोग घायल हुए हैं। इजराइल में लगभग 700 लोगों के, जबकि गाजा पट्टी में करीब 500 फलस्तीनियों के मारे जाने की खबर है।
इजरायल में के तेल अवीव एयरपोर्ट के पास बड़ा मिसाइल हमला हुआ है। इस इलाके में चारों ओर साइरन की आवाज सुनाई दे रही है। सेंट्रल इजरायल में भी बड़ा हवाई हमला हुआ है।
हमास के साथ संघर्ष में मारे गए इजरायली सैनिकों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। वहीं सोमवार को एक इजरायली हवाई हमले में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 19 लोग मारे गए। दोनों ओर से लगातार एक-दूसरे पर हमले किए जा रहे हैं।
गाजा सीमा पर अभी भी 6 जगहों पर हमास के साथ भीषण जंग जारी है। इजरायल फोर्ट के प्रवक्ता के मुताबिक 70 आतंकवादियों ने बेरी में घुसपैठ की कोशिश की है। जानकारी के मुताबिक इसमें से अधिकांश घुसपैठिए इस जंग में मारे गए हैं। इजरायल के कई शहरों में अभी भी आतंकी देखे जा रहे हैं। आईडीएफ ने हमलों में 1148 लक्ष्यों को टारगेट किया है।
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा देश के दक्षिणी क्षेत्र में रॉकेट हमलों के बाद इज़राइल में दस नेपाली छात्र मारे गए हैं और चार अन्य घायल हो गए हैं। एक खेत में काम कर रहे 17 नेपाली नागरिकों में से दो सुरक्षित बच गए, चार घायल हो गए और एक अभी भी लापता है।
इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि शुरुआती हमास हमले के 24 घंटे से अधिक समय बाद गाजा के पास 7-8 पॉइंट्स पर इजरायल-फिलिस्तीन की लड़ाई जारी है। दोनों पक्षों के 1,100 से अधिक लोग मारे गए। वहीं इजरायली मीडिया ने कहा कि नागरिकों और सैनिकों सहित लगभग 130 इजरायलियों को बंधकों को पड़ोसी गाजा में ले जाया गया है।
नेपाल के विदेश मंत्री एन. पी. सऊद ने रविवार को कहा कि दक्षिणी इजराइल में पढ़ाई कर रहे 12 नेपाली छात्र आतंकवादी समूह हमास के हमले के बाद से लापता हैं और उनके हताहत होने की आशंका है।
हमास ने इज़रायल के खिलाफ युद्ध शुरू किया। इसपर इजराइली सुरक्षा बलों ने कहा कि हमने भारी कीमत चुकाई लेकिन हम इजरायल के लोगों को सुरक्षा बहाल करेंगे। IDF प्रवक्ता ने कहा कि हमास को भी भारी कीमत चुकानी होगी।
इजरायल एयरफोर्स ने बताया कि जिस बिल्डिंग में आतंकवादी संगठन हमास के ऑपरेटर रह रहे थे, उस बिल्डिंग पर हमला किया गया। इसके अलावा हमास के कई ऑपरेशनल मुख्यालयों पर हमला किया गया।
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के टाइम्स स्क्वायर पर रविवार को दर्जनों फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी अमेरिका के विरोध में इकठ्ठा हुए। रविवार को फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका के प्रति विरोध जताया, क्योंकि उसने इजराइल का समर्थन किया है।
इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में अब तक 1100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल के 700 और फिलीस्तीन के 450 से अधिक नागरिकों की इन हमलों में मौत हो चुकी है।
इजरायल पर हमास आतंकियों ने हमला किया है। वहीं इसके बाद इजराइल भी लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है और कहा है कि हम युद्ध के लिए तैयार हैं। इजरायल पर हुए हमले में करीब 600 से अधिक लोगों की मौत हो गई। वहीं अमेरिका ने भी इजराइल के लिए सैन्य मदद का ऐलान किया है।