ईरान – इजरायल के बीच सीजफायर को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के ऐलान के बाद अब इजरायल सरकार ने बयान जारी किया है। बयान में बताया गया है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन ने बीती रात सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाई, जिसमें रक्षा मंत्री, IDF चीफ-ऑफ-स्टाफ और मोसाद के निदेशक शामिल थे। इस मीटिंग में बताया गया कि इजरायल ने ऑपरेशन राइजिंग लॉयन के सभी उद्देश्यों के साथ और भी बहुत कुछ हासिल कर लिया है।

बयान के अनुसार, इजरायल ने अपने अस्तित्व के ऊपर से दोहरे खतरे (परमाणु मुद्दे और बैलिस्टिक मिसाइलों के मामले में) को हटा दिया है। IDF ने तेहरान के आसमान में पूरी तरह कब्जा कर लिया। ईरान के सैन्य नेतृत्व को करारा झटका दिया और ईरान के दर्जनों मुख्य शासन लक्ष्यों को नष्ट कर दिया। Iran Israel Ceasefire News Update

तेहरान शहर के बीचों-बीच किए हमले?

इजरायल सरकार के बयान के अनुसार, पिछले कई दिनों में IDF ने तेहरान के मध्य में शासन के ठिकानों पर भी गंभीर हमला किया है और आतंकवादी शासन के दमन के साधन, बसीज से सैकड़ों आतंकवादियों को खत्म किया है और एक अतिरिक्त वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक को मार गिराया है।

अमेरिका का किया धन्यवाद

इजरायल सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और अमेरिका को समर्थन धन्यवाद हुए कहा कि ऑपरेशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के मद्देनजर, और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ पूर्ण समन्वय में, इजरायल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्विपक्षीय युद्ध विराम के प्रस्ताव से सहमत है। इजरायल युद्ध विराम के किसी भी उल्लंघन का जोरदार तरीके से जवाब देगा। इजरायल के नागरिकों को युद्ध विराम के पूर्ण पालन की पुष्टि होने तक IDF होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पालन करना जारी रखना चाहिए।