इजरायल के लेबनान पर लागतार भीषण हमले जारी है। हिजबुल्लाह को मिटाने की कसम खा चुके इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व में इजरायली डिफेंस फोर्स लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है। इसी बीच इजरायल के सैनिक रविवार को दक्षिणी लेबनान के राम्या गांव में घुसने की कोशिश कर रहे थे और ऐसा करने से रोकने के लिए उन्हें हिज्बुल्लाह के साथ में काफी संघर्ष करना पड़ा। लेबनान की न्यूज एजेंसी एनएनए ने बताया कि इजरायल ने हवाई हमले में गांव कफर तिब्नीत में एक मस्जिद को पूरी तरह से तबाह कर दिया। यह हमला करीब 3.45 बजे हुआ था।
गांव के मेयर फुआद यासीन ने एएफपी को बताया कि यह एक बहुत ही जरूरी जगह थी। यहां पर खास मौकों पर इसके ठीक बगल वाले चौक पर इकट्ठा होते थे। उन्होंने यह बताया कि मस्जिद कम से कम 100 साल पुरानी थी। एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबनानी रेड क्रॉस ने कहा कि रविवार को दक्षिण में हुए एक हमले की जगह पर जाते समय उनके पैरामेडिकल कर्मचारियों पर हमला हुआ। इसकी वजह से वह मामूली रूप से घायल हुए।
एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा
रेड क्रॉस ने एक बयान में कहा कि सिरबिन में एक घर पर हवाई हमले के बाद एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है। बयान में कहा गया कि जब टीम रेस्क्यू के लिए हताहत लोगों की तलाश में जुटी हुई थी तो घर पर दूसरी बार हमला हुआ। इसकी वजह से बचाव टीम को भी चोटें आईं और दो एंबुलेंस को भी नुकसान पहुंचा है। इसी बीच लेबनान में यूएनआईएफआईएल न कहा कि इजरायली हमलों के दौरान एक पीसकीपर भी घायल हो गया। शुक्रवार को हुई गोलीबारी में घायल हुए सैनिक की सर्जरी की गई और अब उसकी हालत स्थिर है।
US Election: इजरायल की हिजबुल्लाह से जंग, ईरान संग तनाव… अमेरिकी चुनाव पर इसका क्या असर पड़ेगा?
फ्रांस ने इजरायल के राजदूत को तलब किया
फ्रांस ने हमलों को लेकर इजरायल के राजदूत को तलब किया है। वहीं इटली और स्पेन की सरकारों ने बयान जारी कर हमलों की कड़ी निंदा की है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इजरायल से यूनिफिल बलों को निशाना बनाने से बचने के लिए सावधानी बरतने का आग्रह किया और रूस ने भी मांग की है कि इजरायल पीसपीकर के खिलाफ अपनी कार्रवाइयों को रोक दे। इजरायल ने लेबनान के 23 दक्षिणी गांवों के लोगों को खाली करने का आदेश जारी किया है। उनसे अवाली नदी के में जाने का आग्रह किया है। आईडीएफ ने दावा किया कि हिजबुल्लाह इन इलाकों का इस्तेमाल हथियार छिपान और हमले करने के लिए कर रहा है।
