Israel-Syria Latest News: इजरायली लड़ाकू विमानों ने दमिश्क में सीरियाई शासन के प्रमुख सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। जिसमें जनरल स्टाफ कंपाउंड भी शामिल है। इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने बुधवार को जारी एक बयान में इसकी पुष्टि की है।

आईडीएफ द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में परिसर को लक्ष्य करके सटीक हमले दिखाए गए हैं, जहां से सीरियाई कमांडर कथित तौर पर अस-सुवेदा तक संचालन और सैन्य तैनाती का प्रबंधन करते हैं, जो ड्रूज अल्पसंख्यकों (Druze Civilians) के साथ चल रहे संघर्ष के केंद्र में स्थित एक क्षेत्र है।

जनरल स्टाफ कंपाउंड के अलावा, दमिश्क में सीरियाई राष्ट्रपति भवन के पास एक सैन्य ठिकाने पर भी हमला किया गया। सीरियाई सरकारी मीडिया अल-अख़बारिया के अनुसार, इस हमले में दो नागरिक घायल हुए हैं। जिसे इजरायली अटैक कहा गया है।

आईडीएफ ने कहा कि दक्षिणी सीरिया में ड्रूज़ नागरिकों पर हमलों को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच हवाई हमले राजनीतिक नेतृत्व के निर्देशों के अनुसार किए गए। प्रवक्ता ने कहा कि आईडीएफ लगातार घटनाक्रम पर नज़र रख रहा है और विभिन्न परिस्थितियों के लिए तैयार है।

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने दमिश्क को सीधे तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि सीरियाई शासन को पीछे हटना होगा और स्वेदा में ड्रूज़ समुदाय को अकेला छोड़ देना होगा। उन्होंने कहा कि इज़रायल सीरिया में ड्रूज़ को नहीं छोड़ेगा।

भारत को भी झटका देंगे ट्रंप? इंडोनेशिया जैसा ट्रेड डील हुआ तो होगा नुकसान

इज़राइली विदेश मंत्री गिदोन सा’आर ने भी इसी तरह की चिंताएं दोहराईं और सीरियाई सरकार को “एक अनिर्वाचित शासन” बताया जिसने हथियारों के बल पर सत्ता हथिया ली है। उन्होंने आगे कहा कि इस देश में इज़रायल के हित जगज़ाहिर हैं। स्थिति को जस का तस बनाए रखना और यह सुनिश्चित करना कि दक्षिणी सीरिया कोई ख़तरा न बने।

अलग से, इजरायली सेना के प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने सीरिया की सीमा पर सैनिकों की संख्या बढ़ाने की पुष्टि करते हुए कहा कि इजरायल देश के दक्षिण में किसी भी सैन्य खतरे को पनपने नहीं देगा।