इजरायली हमले में हमास के टॉप लीडर सिनवार की मौत की जानकारी सामने आयी है। इजरायल की सेना ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह इस बात की जांच कर रही है कि क्या गाजा में सैन्य अभियान में हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार की मौत हो गई। अधिकारी यह पता लगाने के लिए शव का डीएनए टेस्ट करा रहे हैं कि क्या यह सिनवार का है।

इजरायल की सेना ने एक बयान में कहा कि गाजा में अभियान के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए, लेकिन उसने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया। सेना ने कहा कि तीनों की पहचान की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वह इस संभावना की जांच कर रही है कि क्या उनमें से एक सिनवार था। इजरायल के सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि शव के परीक्षण से अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि क्या यह सिनवार का है।

सिनवार सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमास के हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था और इजरायल ने गाजा में अपने जवाबी अभियान की शुरुआत से ही उसे खत्म करने का संकल्प ले रखा है। पूरे युद्ध के दौरान, सिनवार सार्वजनिक रूप से कभी सामने नहीं आया। वह सालों से गाजा पट्टी के अंदर हमास का शीर्ष नेता रहा है, जो इसकी सैन्य शाखा का गठन करते हुए इससे निकटता से जुड़ा हुआ था।

इस्माइल हानिया की हत्या के बाद सिनवार को हमास के शीर्ष नेता के रूप में चुना गया था

जुलाई में ईरान की राजधानी तेहरान में इजरायल के हमले में इस्माइल हानिया की हत्या के बाद सिनवार को समूह के शीर्ष नेता के रूप में चुना गया था। इजरायल ने हमास की सैन्य शाखा के प्रमुख मोहम्मद दीफ को भी एयर स्ट्राइक में मारने का दावा किया है लेकिन समूह ने कहा है कि वह बच गया है।

हिजबुल्लाह का इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, मिलिट्री बेस को ड्रोन से बनाया निशाना, 4 सैनिकों की मौत और 67 घायल

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया है। अमेरिकी अधिकारी बृहस्पतिवार सुबह से ही इजरायली अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर एक सप्ताह से अधिक समय से हवाई और जमीनी हमला जारी रखा है। सेना ने बृहस्पतिवार को अबू हुसैन स्कूल पर हमला किया।

गाजा में फिलीस्तीनी शरणार्थियों के स्कूल पर इजरायल की एयर स्ट्राइक

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक विस्थापित फिलीस्तीनी शरणार्थियों ने जिस स्कूल में शरण ले रखी थी, वहां इजरायल की एयर स्ट्राइक में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय की स्थानीय आपातकालीन इकाई के प्रमुख फरेस अबू हमजा ने हमले में मारे गए लोगों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पास के कमाल अदवान अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि कई महिलाएं और बच्चे गंभीर हालत में हैं।

वहीं, दूसरी ओर इजरायल की सेना ने कहा कि उसने स्कूल के अंदर हमास और इस्लामिक जिहाद द्वारा संचालित कमांड सेंटर को निशाना बनाया, जहां 10 से ज्यादा आतंकी छिपे हुए थे।

(इनपुट- एपी)