Benjamin Netanyahu Prime Minister: 1 नवंबर को इजरायल के आम चुनाव में 73 साल के लिकुड पार्टी के प्रमुख बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने छठी बार जीत हासिल की थी। नवंबर के महीने में राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने आधिकारिक रूप बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) को नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे 73 वर्षीय बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने बुधवार देर रात राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग (Israeli President) को सूचना दी कि वह फिरसे सरकार का गठन करने के लिए तैयार हैं। उन्हें केसेट (इज़रायली संसद) के 120 में से 64 सदस्यों का समर्थन हासिल है।

पीएम मोदी (Narendra Modi) और बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की दोस्ती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के बीच दोस्ती के काफी चर्चे हैं। ऐसे में इजरायल की सत्ता पर एक बार फिर बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के काबिज होने से भारत के इजरायल से रिश्ते और मजबूत होने के आसार हैं। प्रधानमंत्री मोदी और बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की दोस्ती कई बार सामने आती रही है।

भारत के 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने लिखा था कि “हमारी दोस्ती साल-दर-साल बढ़ती है”। उन्होने प्रधानमंत्री मोदी के साथ तस्वीर साझा की थी। जिसके साथ लिखा गया था कि मेरे महान मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपको और भारत के लोगों को 72वें गणतंत्र दिवस की बधाई। हमारी दोस्ती साल-दर-साल बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी भी लगातार ट्वीट और अपनी यात्राओं के माध्यम से दोनों के बीच मजबूत रिश्तों को दिखाते रहे हैं।

घूसखोरी, धोखाधड़ी जैसे आरोप

बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) अपने सेंटर लेफ्ट प्रतिद्वंदी यैर लेपिड को हरा कर इजरायल के प्रधानमंत्री पद पर सबसे लंबे समय तक रहने का रिकॉर्ड बनाया है। लेकिन घूसखोरी, धोखाधड़ी जैसे आरोप से घिरे बेंजामिन नेतन्याहू का सफर बहुत आसान नहीं रहा है। उनका नाम 2019 में तब चर्चा में आया था जब उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करना पड़ा था। हालांकि उन्होने इन आरोपों को गलत बताया था। उनपर आरोप लगे थे कि उन्होंने धनी व्यापारियों से महंगे तोहफे लिए और खबरों में बने रहने के लिए मीडिया को खरीदने का प्रयास किया था। नेतन्याहू ने इसे विपक्ष की साजिश बताया था।

t