Israel-Hamas War: हमास के खिलाफ इजरायली जंग को एक साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। आईडीएफ ने हमास की कमर तोड़ दी है, लेकिन अभी तक इजरायली बंधकों की रिहाई का टारगेट पूरा नहीं हो पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी भी 100 से ज्यादा लोग हमास के बंधक ही हैं। अपने लोगों की रिहाई का इंतजार लोगों को है। इसी बीच, जब रविवार के दिन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू एक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे, तो लोगों ने नाराजगी जाहिर की। इतना ही नहीं करीब एक मिनट तक नेतन्याहू शांत रहे और प्रदर्शनकारियों ने उन्हें कुछ भी नहीं बोलने दिया।

7 अक्टूबर की श्रद्धांजलि समारोह के दौरान हमास हमले के बंधकों के रिश्तेदार चीखते और चिल्लाते रहे। इस भाषण का लाइव टेलीकास्ट किया गया था। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “मेरे पिता की हत्या कर दी गई”, जबकि दूसरे ने “शर्म करो” के नारे लगाए। कई इजराली लोगों ने सुरक्षा में नाकामी की वजह से नेतन्याहू को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले को एक गंभीर चूक बताया है।

इजरायली पीएम नेतन्याहू पर बढ़ गया दबाव

इजरायली पीएम नेतन्याहू पर घरेलू और इंटरनेशनल दबाव बढ़ गया है और गाजा में बंधक बनाए गए इजरायली लोगों की रिहाई के लिए समझौता करने की मांग तेज हो गई है। बता दें कि इजरायली इंटेलिजेंस चीफ डेविड बार्निया बंधकों की रिहाई के समझौते के लिए दोहा की यात्रा करने वाले हैं। इससे पहले कतर और मिस्र ने इजरायल और हमास के बीच युद्ध को रोकने के लिए मध्यस्थता की थी।

Israel-Iran War: ईरान पर हमले की बड़ी प्लानिंग कर रहा इजरायल, अमेरिका भी संभालने में नाकाम

हालांकि, अगस्त तक जारी रही यह बातचीत बिना किसी समझौते के ही खत्म हो गई। पिछले दो महीनों में कूटनीतिक तौर पर कोई भी खास तेजी नहीं आई है। अमेरिका ने रुकी हुई वार्ता के लिए हमास पर आरोप लगाया है। हालांकि, चर्चाओं से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, मिस्र और कतर के मध्यस्थों ने कथित तौर पर इसकी जिम्मेदारी इजरायल पर डाल दी है।

इजरायली और अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि गाजा में हमास ज्यादातर इजरायली बंधकों को मार चुका है। इजरायल के डिफेंस मिनिस्टर योआव गैलेंट ने कहा कि सैन्य कार्रवाई से देश के युद्ध लक्ष्य पूरे नहीं होंगे। इनमें बंधकों को वापस लाना भी शामिल है।