Israel-Iran War Updates in Hindi: ईरान-इजरायल के बीच में तनाव चरम पहुंच चुका है। जब से ईरान के सुप्रीम लीडर ने बोल दिया है कि एक बार फिर इजरायल पर हमला किया जा सकता है, पूरा मिडिल ईस्ट खौफजदा है। यहां इजरायल ने भी हर धमकी का जवाब हमले से ही देने का मन बना लिया है। इसी वजह से लेबनान में उसकी हवाई स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक जारी है। बेरूत में तो पिछले कुछ महीनों की सबसे तगड़ी बमबारी देखने को मिली है। इसके ऊपर हमास हमले को भी क्योंकि पूरे एक साल हो गए हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री नेतन्याहू के अगले कदम पर सभी की निगाहें हैं। यहां जानिए हर लाइव अपडेट
हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने भी इजरायल पर कई रॉकेट दागे हैं। हाइफा और दूसरे इलाकों को टारगेट किया गया है। इन्हीं इलाकों में सोमवार सुबह भी इजरायल का हमला देखने को मिला था। इजरायल का दावा है कि उसने हवा ही में उन मिसाइलों को नष्ट कर दिया।
बेरूत में इजरायल ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया है। उसकी तरफ से हिजबुल्लाह के हथियार वाले ठिकानों पर बमबारी कर दी गई है। इस वजह से बड़े स्तर पर तबाही देखने को मिली है। इससे पहले रविवार को भी इजरायली सेना ने काफी बमबारी की, कई लोगों के मारे जाने की खबर आई।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि जो दर्द एक साल पहले था, आज भी वैसा ही है। यह इजरायली लोगों का दर्द है, हमारा दर्द है। इंसानियत को जिस तरह से तार तार किया गया, उसका दर्द है। पीड़ितों को, बंदियों को हम नहीं भूल सकते हैं। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं।
हमास हमले की पहली बरसी पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वे रुकने वाले नहीं हैं। यहां तक बोला गया है कि उन्होंने जीत की कसम खा ली है। उनते मुताबिक गाजा पट्टी में भी उनकी सेना ही जीत दर्ज करने वाली है।
इजरायली बमबारी का असर यह रहा है कि बेरूत के कई इलाकों में आग लग गई है। इमारतें आग की लपटों से ढक चुकी हैं। एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल चल रही है जिसमें आग का बड़ा गुबार देखने को मिल रहा है, पूरा इलाका धुएं से पट चुका है। यह तस्वीर अल जजीरा ने अपने न्यूज पोर्टल पर शेयर की है। (फोटो-AP)
लेबनान में ग्राउंड इनवेजन के दौरान इजरायल के एक 25 वर्षीय सैनिक की मौत हो गई है। इसके अलावा दो बुरी तरह जख्मी हुए हैं। खुद इजरायली सेना ने इस नुकसान की पुष्टि कर दी है। अभी इस समय इजरायली सेना जमीन पर उतर हिजबुल्लाब के लड़ाकों से मुकाबला कर रही है, दोनों तरफ ही भारी तबाही देखने को मिल रही है।
इजरायल के हमले के बाद हिजबुल्लाह ने भी जवाबी कार्रवाई की है। उसकी तरफ से इजरायल के हाइफा में कई रॉकेट दाग दिए गए हैं। उस हमले में कम से कम 10 लोग बुरी तरह घायल बताए गए हैं। इजरायल ने तो अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
इजरायली सेना ने रविवार रात को सबसे बड़ा हमला किया है। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरी रात बेरूत में बमबारी हुई है, स्थानीय लोग बता रहे हैं कि पूरा आसमान धुएं से लदा रहा। आज हमास हमले के क्योंकि एक साल हुए हैं, माना जा रहा है कि इजरायल बड़ा हमला करेगा।