Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच टकराव जारी है और इजरायल की तरफ से लगातार ईरान के खिलाफ आक्रामक बयानबाजी हो रही है। मिडिल ईस्ट में एक तरफ जहां इजरायल ने लेबनान से सीजफायर का समझौता किया है तो दूसरी ओर बेंजामिन नेतन्याहूने यह भी कहा था कि अब इजरायल का पूरा फोकस केवल और केवल ईरान पर होगा और अब नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु मिशन को लेकर एक कसम खाई है।
दरअसल, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को कहा कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए इजरायल “सब कुछ” करेगा, जबकि ईरान के शीर्ष राजनयिक ने चेतावनी दी थी कि यदि पश्चिमी प्रतिबंध फिर से लागू किए गए तो वह परमाणु हथियार विकसित करने पर अपने प्रतिबंध को समाप्त कर सकता है।
ईरान-इजरायल के बीच आक्रामक बयानबाजी तेज
मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच दो प्रमुख देशों के बीच तनावपूर्ण बयानबाजी ऐसे वक्त में हुई है, जब ईरान शुक्रवार को यूरोपीय सरकारों के साथ महत्वपूर्ण परमाणु वार्ता करने की तैयारी कर रहा है लेकिन इस बातचीत पर वाशिंगटन के साथ मिलकर संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था द्वारा तेहरान की निंदा करवाने के कारण ग्रहण लग गया है।
इजरायल के साथ सीजफायर डील पर क्या बोला हिजबुल्लाह?
बेंजामिन नेतन्याहू ने एक इजरायली चैनल पर बातचीत में कहा कि मैं इसे परमाणु (शक्ति) बनने से रोकने के लिए सब कुछ करूंगा, मैं सभी संसाधनों का उपयोग करूंगा। इजरायल इस मिडिल ईस्ट के अहम परमाणु संपन्न मुल्क के तौर पर जाना जाता है और वह किसी भी प्रतिद्वंद्वी को अपने बराबर आने से रोकनने की नीति पर काम करता है। इजरायल ने इसे ही अपनी सर्वोच्च रक्षा प्राथमिकता बना रखा है।
इजरायल के साथ सीजफायर डील पर की बड़ी बातें
नेतन्याहू के निशाने पर है ईरान
इससे पहले जब इजरायल और लेबनान के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई थी, तो उस दौरान ही नेतन्याहू ने कहा था कि इस सीजफायर के चलते इजरायल को पूरी तरह से ईरान पर अपना फोकस करे में मदद मिलेगी।
ईरान को लेकर बेंजामिन नेतन्याहू लगातार आक्रामक है और वे लंबे वक्त से ईरान पर बड़े हमले के संकेत दे रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने इसको लेकर कुछ भी तय नहीं किया गया है। इजरायल और ईरान के बीच जारी तनाव की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।